आई. यू. सी. एन. द्वारा प्रमुख संकटग्रस्त जीवों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया है ?
(A) सात वर्गों में
(B) पाँच वर्गों में
(C) छः वर्गों में
(D) चार वर्गों में
(A) सात वर्गों में
मीनामाता रोग किस कारण से हुआ था ?
(A) पारा
(B) जस्ता
(C) कैडमियम
(D) सीसा
(A) पारा
ओज़ोन परत कहाँ पाई जाती है ?
(A) समतापमंडल
(B) बहिर्मंडल
(C) क्षोभमंडल
(D) आयनमंडल
(A) समतापमंडल
पहली बार परमाणु बम कहाँ फेंका गया था ?
(A) टोक्यो
(B) हाँगकाँग
(C) नागासाकी
(D) हिरोशिमा
(D) हिरोशिमा
युआन किस देश की मुद्रा है ?
(A) जापान
(B) इटली
(C) यूगोस्लाविया
(D) चीन
(D) चीन
निम्नलिखित में से कौनसा प्रक्षेपास्त्र ‘वायु-से-वायु वाला प्रक्षेपास्त्र है ?
(A) पृथ्वी
(B) अस्त्र
(C) आकाश
(D) अग्नि
(B) अस्त्र
संतोष ट्राफी किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) फुटबॉल
(B) बैडमिंटन
(C) बास्केटबॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) फुटबॉल
कथकली शास्त्रीय नृत्य किस राज्य से शुरू हुआ था ?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) राजस्थान
(D) केरल
(D) केरल
पोलियो की रोकथाम के लिए पहली प्रभावी वैक्सीन किसने बनाई थी ?
(A) जे. एच. गिब्बन
(B) जोनस ई. साल्क
(C) राबर्ट एडवर्ड्स
(D) जेम्स सिम्पसन
(B) जोनस ई. साल्क
केप ऑफ गुड होप के रास्ते भारत तक के समुद्री रास्ते की खोज किसने की थी ?
(A) वास्को डि गामा
(B) अमुदसेन
(C) क्रिस्टोफर कोलम्बस
(D) जॉन काबोट
(C) क्रिस्टोफर कोलम्बस
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments