एस. आई. में बल का मात्रक क्या है ?
(A) जूल
(B) न्यूटन
(C) वाट
(D) घन सेन्टीमीटर
(B) न्यूटन
वायु क्या है ?
(A) तत्व
(B) मिश्रण
(C) यौगिक
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) मिश्रण
यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में किसके द्वारा बदला जाता है ?
(A) ट्रान्सफॉर्मर
(B) आमीटर
(C) गेल्वेनोमीटर
(D) डायनमो
(D) डायनमो
यदि पृथ्वी पर से कोई चट्टान चन्द्रमा पर ले जाई जावेगी तो ?
(A) उसके भार में कोई अन्तर नहीं आएगा
(B) उसकी मात्रा में कमी आएगी
(C) उसके भार में कमी आएगी
(D) उसके भार में वृद्धि होगी
(C) उसके भार में कमी आएगी
सल्फर का उपयोग होता है ?
(A) डायनामाइट में
(B) गनपॉउडर में
(C) बारूद में
(D) उपर्युक्त सभी में
(D) उपर्युक्त सभी में
बिल्ली को रात में अधिक दिखाई देता है ?
(A) स्वभाववश
(B) पुतली की विशेष बनावट की वजह से
(C) दिन में नींद आने से
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) पुतली की विशेष बनावट की वजह से
ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक कौन सी धातु है ?
(A) सोना
(B) एल्यूमिनियम
(C) चाँदी
(D) पीतल
(C) चाँदी
गर्मी में मकान को सफेद रंग से पुतवाना क्यों पसन्द करते हैं ?
(A) आँख को अच्छे लगते हैं
(B) ऊष्मा के कुचालक होते हैं
(C) ऊष्मा के अच्छे परावर्तक होते हैं
(D) ऊष्मा के सुचालक होते हैं
(C) ऊष्मा के अच्छे परावर्तक होते हैं
इन्सुलिन (Insuline) की खोज की थी ?
(A) बैन्टिग ने
(B) डोमेक ने
(C) रोनॉल्ड रॉस ने
(D) हार्वे ने
(A) बैन्टिग ने
वनस्पति तेलों को घी में परिवर्तित किया जाता है ?
(A) ऊष्मा उपचार (Heat Treatment) से
(B) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
(C) ऑक्सीजन द्वारा
(D) एंजाइमो (Enzymes) के द्वारा
(B) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments