आँसुओं (Tears) में कौनसा पदार्थ घुला रहता है ?
(A) सामान्य नमक
(B) समुद्र
(C) स्टार्च
(D) ग्लुकोस
(A) सामान्य नमक
लोहे पर जंग (Rust) लगती है ?
(A) फेरिक ऑक्साइड से
(B) जलयोजित फेरस तथा फेरिक ऑक्साइड से
(C) क्षारकीय फेरस एवं फेरिक कार्बोनेट से
(D) उपर्युक्त सभी के कारण
(D) उपर्युक्त सभी के कारण
इन्सुलिन (Insuline) की खोज की थी ?
(A) बैन्टिग ने
(B) डोमेक ने
(C) रोनॉल्ड रॉस ने
(D) हार्वे ने
(A) बैन्टिग ने
वनस्पति तेलों को घी में परिवर्तित किया जाता है ?
(A) ऊष्मा उपचार (Heat Treatment) से
(B) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
(C) ऑक्सीजन द्वारा
(D) एंजाइमो (Enzymes) के द्वारा
(B) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रधातु है ?
(A) जस्ता
(B) स्टील
(C) सीसा
(D) एल्यूमीनियम
(B) स्टील
निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है ?
(A) भाप-अंगार गैस (Water gas)
(B) प्रोड्यूसर गैस (Producer gas)
(C) हास गैस (Laughing gas)
(D) मार्श गैस (Marsh gas)
(C) हास गैस (Laughing gas)
निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रबल क्षारीय ऑक्साइड बनाता है जब ऑक्सीजन में जलता है ?
(A) फास्फोरस
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) गंधक
(B) सोडियम
फेदम (Fathom) है ?
(A) एक मछली होती है
(B) एक पौधे का नाम है
(C) एक बर्तन को कहते हैं
(D) एक माप (Measure) है
(D) एक माप (Measure) है
रिचर स्केल (Richter Scale) किसके नापने में प्रयोग होता है ?
(A) भूकम्प की तीव्रता
(B) वायु की गति
(C) समुद्र की गहराई
(D) शरीर का ताप
(A) भूकम्प की तीव्रता
डायनामाइट के आविष्कारक निम्नलिखित में से कौन हैं ?
(A) आइन्स्टाइन
(B) न्यूटन
(C) अल्फ्रेड नोबेल
(D) मेडम क्यूरी
(C) अल्फ्रेड नोबेल
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments