6 दिसम्बर 1992 को क्या वार था ?
(A) रविवार
(B) शुक्रवार
(C) बुधवार
(D) सोमवार
(A) रविवार
यदि 13 जनवरी 1984 को बुधवार रहा हो तो बताओ 11 अगस्त 1984 को कौन सा दिन रहा होगा ?
(A) गुरूवार
(B) रविवार
(C) शनिवार
(D) बुधवार
(A) गुरूवार
दिसम्बर 17 1982 को शनिवार था तो दिसम्बर 22 1984 को कौन सा वार या दिन होगा ?
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) रविवार
(D) गुरूवार
(C) रविवार
अधिवर्ष को छोड़कर यदि किसी साल का पहला दिन शुक्रवार था तो उस साल का आखिरी दिन क्या था ?
(A) शुक्रवार
(B) सोमवार
(C) रविवार
(D) मंगलवार
(A) शुक्रवार
यदि आने वाले कल से तीन दिन बाद शुक्रवार हो तो बीते हुए कल से तीन दिनों पहले कौन सा दिन था ?
(A) शुक्रवार
(B) मंगलवार
(C) गुरूवार
(D) शनिवार
(C) गुरूवार
एक बस उत्तर से आ रही है उसी वेग से हवा दक्षिण से जा रही है तो बस का धुआं किस दिशा में जायेगा ?
(A) पश्चिम
(B) उत्तर
(C) पूर्व
(D) दक्षिण
(B) उत्तर
A M के दक्षिण पूर्व में है तथा N A के उत्तर पूर्व में है तो M N से किस दिशा में है ?
(A) उत्तर
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण- पूर्व
(D) उत्तर - पूर्व
(B) पश्चिम
226. किसी भी छोर से शुरू करने पर यदि किसी पंक्ति में आपका नम्बर ग्यारहवां है तो यह बताइए कि पंक्ति कितने व्यक्ति है?
(A) 18
(B) 21
(C) 23
(D) 26
(B) 21
227. अमन नमन से तेज दौड़ता है किन्तु दिवान मोनू से तेज दौड़ता है किन्तु विजय जितना तेज नहीं सबसे तेज कौन दौड़ता है ?
(A) अमन
(B) दिवान
(C) विजय
(D) नमन
(C) विजय
228. पुस्तकों की एक पंक्ति में गणित की पाठय -पुस्तक बायीं ओर से 8 वीं है और दायीं ओर से 13 वीं | पंक्ति में कुल कितनी पुस्तकें है ?
(A) 11
(B) 18
(C) 20
(D) 26
(C) 20
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments