घड़ी की मिनट व घण्टे वाली सुई के बीच एक मिनट में बनने वाले कोण का मान कितना होगा ?
(A) 0 ड़िग्री
(B) 3 ड़िग्री
(C) 6 ड़िग्री
(D) 1ड़िग्री
(C) 6 ड़िग्री
रवीना दिनेश की पत्नी है मोहन और प्रभु भाई है मोहन दिनेश का भाई है प्रभु का रवीना से क्या संबध है ?
(A) पति का भाई
(B) चाचा
(C) मामा
(D) भतीजा
(D) भतीजा
शब्द कोष के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा शब्द चौथे स्थान पर होगा ?
(A) sanskrit
(B) sanatorium
(C) sanctity
(D) sanction
(A) sanskrit
एक लड़की की ओर इशारा करते हुए रवि ने कहा यह मेरे पिता के एक मात्र संतान की पुत्री है रवि की पत्नी उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) बहन
(B) माँ
(C) दादी
(D) चाची
(B) माँ
अजय ने कहा यह लड़की मेरे माँ की पोते की पत्नी है अजय उस लड़की का कौन है ?
(A) पति
(B) भाई
(C) ससुर
(D) दादा
(C) ससुर
15 अगस्त 1947 को कौनसा वार था ?
(A) बुधवार
(B) शनिवार
(C) शुक्रवार
(D) सोमवार
(C) शुक्रवार
400 वर्षों में कुल कितनें दिन होते हैं ?
(A) 63511
(B) 146097
(C) 89721
(D) 5467238
(B) 146097
आने वाले कल के बाद शुक्रवार होगा तो बताओ बीते कल से पहले कौनसा वार था ?
(A) गुरूवार
(B) सोमवार
(C) शनिवार
(D) बुधवार
(B) सोमवार
1 जनवरी 2005 को सोमवार था तो 31 दिसम्बर 2005 को कौनसा वार होगा ?
(A) मंगलवार
(B) शुक्रवार
(C) रविवार
(D) सोमवार
(D) सोमवार
15 मार्च 1995 को कौनसा वार था ?
(A) शनिवार
(B) गुरूवार
(C) सोमवार
(D) बुधवार
(D) बुधवार
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments