
महेश की माता ने महेश से कहा मेरी माता का बेटा है जिसका पुत्र अच्युत का महेश के साथ क्या सम्बन्ध है ?
(A) मौसा
(B) भाई
(C) मामा
(D) ममेरा भाई
(D) ममेरा भाई
सुबह के समय राम अपने घर से आ रहा था | उसने देखा कि रीपोटर जो उसके सामने से आ रहा है की छाया उसके के दायें पड़ रही है तो राम किस दिशा में जा रहा था ?
(A) पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) दक्षिण- पूर्व
(D) उत्तर- पश्चिम
(B) दक्षिण
11 बजे से 1 बजे के मध्य अतिव्यापन कब होता है ?
(A) ठीक बारह बजे
(B) 11.15
(C) ठीक एक बजे
(D) इनमें से कोई नही
(A) ठीक बारह बजे
घड़ी की दोनों सुइयाँ एक दिन में अधिकतम कितनी बार अतिव्यापन करेंगी ?
(A) 7 बार
(B) 33 बार
(C) 9 बार
(D) 22 बार
(D) 22 बार
दर्पण में देखी गई घड़ी सवा तीन बजे का समय दिखाती है घड़ी में सही समय क्या है ?
(A) 8.45
(B) 3.45
(C) 6.45
(D) 9.8
(A) 8.45
यदि मास का 5 वां दिन सोमवार के दो दिन बाद पड़ता है तो महीने की 19 तारीख को कौन सा दिन होगा ?
(A) बुधवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) बुधवार
प्रतिदिन प्रातः गोल गुंबज की परछांई बारा कमान के ऊपर पड़ती है ओर सांय को बारा कमान की परछाई ठीक गोल गुंबज पर पडती है | तो गोल गुंबज बारा कमान से किस दिशा में है ?
(A) दक्षिण दिशा में
(B) पूर्व दिशा में
(C) उत्तर- पश्चिम
(D) इनमें से कोइ नहीं
(B) पूर्व दिशा में
यदि मैं दक्षिण की ओर अपना दायां हाथ फैलाकर खड़ा हूं तो यह बताइए कि मेरी पीठ किस दिशा मै है ?
(A) दक्षिण
(B) पश्चिम
(C) पूर्व
(D) उत्तर
(B) पश्चिम
दिए गए अव्यवस्थित शब्दों के अक्षरों को सार्थक शब्दों मे व्यवस्थित करने पर कौन सा शब्द एक रंग नहीं है ?
(A) LTEOIV
(B) REOWLF
(C) ENGRAO
(D) PELRUP
(B) REOWLF
अग्रेजी वर्णमाला में यदि B A हो जाए और P O हो जाए तो K हो जाएगा ?
(A) H
(B) L
(C) N
(D) J
(D) J
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments