
क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौन-सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
(A) प्रथम
राजस्थान का सर्वाधिक भाग है ?
(A) रेगिस्तान
(B) पठारी प्रदेश
(C) पहाड़ी प्रदेश
(D) मैदानी प्रदेश
(A) रेगिस्तान
थार मरुस्थल राजस्थान के कितने भाग पर विस्तृत है ?
(A) दो तिहाई
(B) एक चौथाई
(C) तीन चौथाई
(D) एक तिहाई
(A) दो तिहाई
राजस्थान का सबसे कम भू-भाग है ?
(A) पहाड़ी प्रदेश
(B) वन प्रदेश
(C) मैदानी प्रदेश
(D) पठारी प्रदेश
(A) पहाड़ी प्रदेश
जरगा पर्वत किस जिले में है ?
(A) नागौर
(B) उदयपुर
(C) राजसमंद
(D) चित्तौड़गढ़
(B) उदयपुर
रन क्षेत्र बाहुल्य वाला जिला है ?
(A) बाड़मेर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) अजमेर
(C) जैसलमेर
अरावली का तारागढ़ शिखर किस जिले में है ?
(A) नागौर
(B) सीकर
(C) अजमेर
(D) पाली
(C) अजमेर
राजस्थान में किस भौतिक प्रदेश का सर्वाधिक विस्तार है ?
(A) पूर्वी मैदान
(B) हाड़ौती पठार
(C) घग्घर मैदान
(D) पश्चिमी मरुस्थल
(D) पश्चिमी मरुस्थल
राजस्थान के किस जिले का सर्वाधिक क्षेत्र कछारी मृदा का है ?
(A) अलवर
(B) धौलपुर
(C) पाली
(D) चुरू
(B) धौलपुर
राजस्थान के किस क्षेत्र में कछारी मृदा का बाहुल्य पाया जाता है ?
(A) उत्तरी क्षेत्र
(B) पश्चिमी क्षेत्र
(C) पूर्वी क्षेत्र
(D) दक्षिणी क्षेत्र
(C) पूर्वी क्षेत्र
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments