
किसने राजस्थान के गणराज्य व्यवस्था को सदा के लिए समाप्त कर दिया ?
(A) शक
(B) हुण
(C) गुप्त
(D) कुषाण
(B) हुण
महाजनपदों में से राजस्थान में स्थित महाजनपद थे ?
(A) मत्स्य
(B) अवन्ति
(C) A और B दोनों
(D) मगध
(C) A और B दोनों
राजस्थान के किस तीरंदाज को अर्जुन पुरस्कार मिला है ?
(A) श्याम लाल मीणा
(B) लिम्बा राम
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) ये दोनों
राजस्थान में खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है ?
(A) गुरु वशिष्ठ आवार्ड
(B) जवाहर आवार्ड
(C) महाराणा प्रताप अवार्ड
(D) राजस्थान खेल रत्न आवार्ड
(D) राजस्थान खेल रत्न आवार्ड
राजस्थान में लिम्बा राम प्रसिद्ध हैं ?
(A) कबड्डी में
(B) गायन में
(C) तीरंदाजी में
(D) कुश्ती में
(C) तीरंदाजी में
मास्को ओलम्पिक 1980 ई. में राजस्थान की ओर से भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था ?
(A) सुनीता पुरी ने
(B) वर्षा सोनी ने
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) ये दोनों
मेजर राज्यवर्द्धन सिंह राठौर का संबंध किस खेल से है ?
(A) तीरंदाजी
(B) नौकायन
(C) निशानेबाजी
(D) तैराकी
(C) निशानेबाजी
वह नदी जो कभी राजस्थान की मरुभूमि में प्रवाहशील थी पर बाद me सूख गई ?
(A) दृषद्वती
(B) सरस्वती
(C) A और B दोनों
(D) गंगा
(C) A और B दोनों
राजस्थान के किस क्षेत्र में कभी मत्स्य देश के राजा विराट की राजधानी विराटनगर थी ?
(A) जोघपुर के दक्षिण भाग में
(B) जोघपुर के उत्तरी भाग में
(C) अलवर के उत्तरी भाग में
(D) जयपुर के दक्षिणी भाग में
(D) जयपुर के दक्षिणी भाग में
राजस्थान में मिलने वाले प्राक-हड़प्पाई स्थल हैं ?
(A) सोथी
(B) कालीबंगा
(C) A और B दोनों
(D) आहड़
(C) A और B दोनों
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments