
सागर में बहते हिमखण्ड के द्रव्यमान के कुल दस भागों में कितना जल तल के ऊपर होगा?
(A) एक भाग
(B) दो भाग
(C) चार भाग
(D) छ: भाग
(A) एक भाग
चन्द्रमा पर क्या नहीं होने के कारण वहां किसी प्रकार का जीवन नहीं है?
(A) गंधक
(B) नाइट्रोजन
(C) जल
(D) ऑक्सीजन
(C) जल
नाभिकीय रिएक्टर में इनमें से कौनसा ईंधन का काम करता है?
(A) यूरेनियम
(B) कोयला
(C) डीजल
(D) रेडियम
(A) यूरेनियम
निम्नलिखित में से किसका प्रयोग प्रशीतन में किया जाता है?
(A) क्लोरीन
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) फॉस्फिन
(D) फ्रीऑन
(D) फ्रीऑन
निम्नलिखित में से कौनसी ग्रीन हाउस गैस है?
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) ओजोन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
किसी प्रशीतित्र में ‘शीतल प्रणाली’ सदैव?
(A) तली में होनी चाहिए
(B) शीर्ष पर होनी चाहिए
(C) कहीं भी हो सकती है
(D) मध्य में होनी चाहिए
(B) शीर्ष पर होनी चाहिए
‘हीलियम’ गैस को गुब्बारों में क्यों भरा जाता है?
(A) वह वायु से हल्की है
(B) उसका परमाणु क्रमांक 2 है
(C) वह एक उत्कृष्ट गैस है
(D) वह जल के अवयवों में से एक है
(A) वह वायु से हल्की है
‘अग्नि’ का सही वर्णन निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है?
(A) सर्वतोमुखी टैंक
(B) लड़ाकू विमान
(C) दीर्घ-परास तोप
(D) दीर्घ-परास मिसाइल
(D) दीर्घ-परास मिसाइल
अति लघु समय अन्तरालों को सही-सही मापने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) क्वार्ट्ज घड़ियाँ
(B) पुल्सर
(C) श्वेत वामन
(D) परमाणु घड़ियाँ
(D) परमाणु घड़ियाँ
यूरेनियम अन्तत: किस तत्व के स्थायी आइसोटोप में बदल जाता है?
(A) थोरियम
(B) रेडियम
(C) पोलोनियम
(D) सीसा
(D) सीसा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments