
वह ताप जिस पर बर्फ पानी और वाष्प संतुलन में रहता है कहा जाता है ?
(A) हिमांक
(B) त्रिक बिन्दु
(C) क्रांतिक ताप
(D) क्वथनांक
(B) त्रिक बिन्दु
किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान ?
(A) बढ़ेगा
(B) अपरिवर्तित रहेगा
(C) तेजी से बढ़ेगा
(D) घटेगा
(D) घटेगा
निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है ?
(A) पनडुब्बी नोदन में
(B) अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में
(C) रॉकेट प्रौद्योगिकी में
(D) तुषारमुक्त प्रशीतित्रों में
(C) रॉकेट प्रौद्योगिकी में
वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?
(A) कार्बन डाईऑक्सायड
(B) जलवाष्प
(C) हीलियम
(D) धूलकण
(D) धूलकण
आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?
(A) विवर्तन के कारण
(B) प्रकीर्णन के कारण
(C) परावर्तन के कारण
(D) अपवर्तन के कारण
(B) प्रकीर्णन के कारण
इंद्रधनुष कितने रंग दिखाता है ?
(A) 7
(B) 10
(C) 12
(D) 5
(A) 7
मृगतृष्णा बनने का कारण है ?
(A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) परावर्तन
(D) विसरण
(A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है जब प्रकाश जाता है ?
(A) जल से कांच में
(B) वायु से जल में
(C) हीरे से कांच में
(D) वायु से कांच में
(C) हीरे से कांच में
किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है ?
(A) प्रकीर्णन
(B) उत्प्लावन
(C) अपवर्तन
(D) परावर्तन
(C) अपवर्तन
सूर्य ग्रहण कब होता है ?
(A) प्रतिपदा
(B) चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन
(C) पूर्णिमा को
(D) किसी भी दिन
(A) प्रतिपदा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments