
टॉर्च से किस प्रकार के प्रकाश पुंज की प्राप्ति होती है ?
(A) समांतर प्रकाशपुंज
(B) संसृत प्रकाशपुंज
(C) अपसृत प्रकाशपुंज
(D) सभी कथन सत्य है
(B) संसृत प्रकाशपुंज
सामान्य नेत्र की रेटिना पर बननेवाला प्रतिबिंब होता है ?
(A) आभासी और सीधा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) वास्तविक और उल्टा
(D) आभासी और उल्टा
(C) वास्तविक और उल्टा
नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है ?
(A) आयरिस द्वारा
(B) नेत्र लेंस द्वारा
(C) सिलियरी पेशियों द्वारा
(D) कॉर्निया द्वारा
(C) सिलियरी पेशियों द्वारा
किसी नेत्र का निकट बिंदु है ?
(A) 2.5 cm
(B) 25 cm
(C) 2.5 m
(D) 3 m
(B) 25 cm
आँख की पुतली किस प्रकार क्रार्य करती है ?
(A) परिवर्ती द्वारक की भाँति
(B) दृक तंत्रिका की भाँति
(C) पुतली की भाँति
(D) अन्य
(A) परिवर्ती द्वारक की भाँति
सामान्य मानव नेत्र का दूर बिंदु होता है ?
(A) 25 सेमी पर होता है
(B) अनंत पर होता है
(C) 25 मिमी पर होता है
(D) 25 मी पर होता है
(B) अनंत पर होता है
सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ?
(A) आभासी प्रतिबिंब
(B) वास्तविक प्रतिबिंब
(C) दोनों
(D) सभी कथन सत्य है
(B) वास्तविक प्रतिबिंब
कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्लन में उपयोग होता है ?
(A) पीला रंग
(B) बैंगनी रंग
(C) नीला रंग
(D) लाल रंग
(D) लाल रंग
किलोवाट घंटा मात्रक है ?
(A) आवेश का विद्युत
(B) ऊर्जा का
(C) विभवान्तर विद्युत
(D) शक्ति का
(B) ऊर्जा का
विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है ?
(A) ताँबा का
(B) प्लेटिनम का
(C) टंगस्टन का
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) टंगस्टन का
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments