
निम्नांकित में से कौन सा जोड़ा बेमेल है?
(A) मेलसा-विदिशा
(B) दशपुर -मन्दसौर
(C) गोपाचल-ग्वालियर
(D) महिष्मती-मंडला
(D) महिष्मती-मंडला
मध्य प्रदेश का कौन सा राष्ट्रीय उद्यान बत्तीस पहाड़ियों से घिरा हुआ है?
(A) बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान
(B) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(C) फासिल राष्ट्रीय उद्यान
(D) माधव राष्ट्रीय उद्यान
(A) बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान
मध्य प्रदेश की पहली अंतरघाटी परियोजना कौन-सी है?
(A) चोरल सिंचाई परियोजना
(B) काली सरार सिंचाई परियोजना
(C) देजला-देवड़ा सिंचाई परियोजना
(D) सिंहपुर बैराज परियोजना
(A) चोरल सिंचाई परियोजना
मध्य प्रदेश में हर 12 वें साल कुम्भ मेला कहां लगता है?
(A) सांची
(B) ओंकारेश्वर
(C) चित्रकूट
(D) उज्जैन
(D) उज्जैन
मध्य प्रदेश की सीमा कितने प्रदेशों के साथ जुड़ी हुई है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 9
(A) 5
इन्दौर में स्थित लेसर किरण परमाणु ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र ने वर्ष 1986 से कार्य करना शुरू किया। यह एशिया का पहला और विश्व का. लेसर किरण परमाणू ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र है?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) पांचवां
(B) तीसरा
बम्बई हाई से प्राप्त प्राकृतिक गैस पर आधारित देश के प्रथम उर्वरक संयंत्र का निर्मांण मध्य प्रदेश के विजयपुर में किया गया है। यह किस जिले में स्थित है?
(A) सीहोर
(B) राजगढ
(C) गुना
(D) शाजापुर
(C) गुना
बहुविवादास्पद नर्मदा सागर बांध मध्य प्रदेश में पुनासा के निकट स्थित है। यह स्थान किस जिले में है?
(A) धार
(B) खरगौन
(C) खण्डवा
(D) झाबुआ
(B) खरगौन
मध्य प्रदेश राज्य किस खनिज की दृष्टि से समृद्ध नहीं है?
(A) पेट्रोलियम
(B) लौह-अयस्क
(C) मैंगनीज
(D) कोयला
(A) पेट्रोलियम
मध्य प्रदेश में लोक अदालत की शुरुआत 13 अप्रैल 1986 को हुई। राज्य में लोक अदालत का आयोजन सर्वप्रथम कहां हुआ?
(A) छिंदवाड़ा
(B) बिलासपुर
(C) मुरैना
(D) शहडोल
(B) बिलासपुर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments