
भोपाल गैस कांड किस तिथि को हुआ था?
(A) 2 दिसम्बर 1984
(B) 4 नवम्बर 1984
(C) 31 अक्टूबर 1984
(D) 3 दिसम्बर 1984
(D) 3 दिसम्बर 1984
मध्य प्रदेश में कितने मिलियन एकड़ फीट भू-जल की उपलब्धता आंकी गई है?
(A) 20 मिलियन
(B) 24 मिलियन
(C) 26 मिलियन
(D) 28 मिलियन
(B) 24 मिलियन
मध्य प्रदेश की किस नदी में वर्ष पर्यन्त जल बना रहता है?
(A) नर्मदा नदी
(B) सोन नदी
(C) केन नदी
(D) उपयुक्त सभी में
(D) उपयुक्त सभी में
मध्य प्रदेश में बोधी संगठन किस कार्य को सम्पन्न करता है?
(A) जल संसाधनों को दीर्घायु बनाना
(B) बांधों का डीजाइन बनाना
(C) जलाशयों के रख-रखाव की योजना बनाना
(D) उपयुक्त सभी
(B) बांधों का डीजाइन बनाना
मध्य प्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 2 अक्टुबर 1972
(B) 21 मार्च 1969
(C) 26 जनवरी 1956
(D) 12 फवरी 1962
(B) 21 मार्च 1969
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत और मध्य प्रदेश का औसत घनत्व क्रमशः 382 और 236 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. है। औसत घनत्व की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में क्या स्थान क्या स्थान है?
(A) दसवां
(B) बारहवां
(C) तेरहवां
(D) तेइसवां
(C) तेरहवां
मध्य प्रदेश के किस शहर में अखिल भारतीय स्तर का फुटबाल टूर्नामेंट नई दुनिया ट्राफी का आयोजन हर वर्ष किया जाता है?
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर
(A) इन्दौर
मध्य प्रदेश की नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत किन उद्योगों को थर्स्ट सेक्टर श्रेणी के अंतर्गत रखा गया है?
(A) पेट्रोकेमिकल्स प्रसंस्करित खाद्य
(B) आटोमोबाईल्स
(C) इलेक्ट्रानिक्स
(D) उपयुक्त सभी
(D) उपयुक्त सभी
मध्य प्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया?
(A) 6 अक्टूबर 1983
(B) 4 अगस्त 1970
(C) 30 अप्रैल 1977
(D) 17 फरवरी 1980
(C) 30 अप्रैल 1977
लोकसभा में मध्य प्रदेश के 29 प्रतिनिधि हैं। राज्य सभा में मध्य प्रदेश के प्रतिनिधियों की संख्या कितनी है?
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 14
(A) 11
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments