
जहांगीर ने अपने विश्राम के लिए एक सुंदर महल मध्य प्रदेश में बनवाया था। वह कहां स्थित है?
(A) रायसेन
(B) अजयगढ
(C) शिवपुरी
(D) असीरगढ
(B) अजयगढ
एकमात्र ऎसे स्थान का नाम बताइए जहां बौद्धकालीन शिल्प कला के सभी नमूने विद्यमान हैं?
(A) सांची
(B) असीरगढ
(C) मुक्तागिरि
(D) खजुराहो
(A) सांची
मध्य प्रदेश में पर्यटकों का स्वर्ग किस स्थान को कहा जाता है?
(A) खजुराहो
(B) ग्वालियर
(C) सांची
(D) पंचमढी (होशंगाबाद)
(D) पंचमढी (होशंगाबाद)
अदभुत शिल्प कला के लिए विख्यात खजुराहो किस जिले में स्थित है?
(A) टीकमगढ
(B) छतरपुर
(C) सतना
(D) शिवपुरी
(B) छतरपुर
मध्य प्रदेश में वह कौन सा पर्यटन स्थल है जहां पहाड़ी से सूर्यास्त का दृश्य अति मनोहारी दिखता है?
(A) सनसेट पॉइंट (मांडवगढ)
(B) अमरकंटक (मैकाल की पहाड़ियों में)
(C) धूपगढ (पंचमढी)
(D) उपयुक्त सभी
(D) उपयुक्त सभी
शारदा देवी आल्हा-ऊदल तथा संगीतज्ञ उस्ताद अलाउद्दीन खां की नगरी निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) बैहर
(B) ग्वालियर
(C) नरवर
(D) मैहर
(D) मैहर
हेलियोडोरस का प्रसिद्ध स्तंभ कहां स्थित है?
(A) बेगमगंज में
(B) नसरुल्लागंज में
(C) देवास में
(D) विदिशा में
(D) विदिशा में
सन् 1833 में रामगढ के किस राजा ने अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध किया?
(A) कमला सिंह
(B) देवनाथ सिंह
(C) रामबदन सिंह
(D) कामता सिंह
(B) देवनाथ सिंह
महू में सैनिकों का विद्रोह कब भड़का था?
(A) 11 अप्रैल 1857
(B) 1 जुलाई 1857
(C) 1 जून 1857
(D) 12 मई 1857
(B) 1 जुलाई 1857
सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय रानी अवन्तिबाई ने अंग्रेजों से किस स्थान पर टक्कर ली थी?
(A) छतरपुर
(B) शिवपुरी
(C) जैतिया
(D) खैरी
(D) खैरी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments