
मध्य प्रदेश में बुक बैंक योजना का मुख्य कार्य क्या है?
(A) जबलपुर
(B) इन्दौर
(C) ग्वालियर
(D) रीवा
(B) इन्दौर
मध्य प्रदेश में क्रिकेट हेतु किस क्लब या संगठन की स्थापना सबसे पहले की गई?
(A) के.बी. कल्ब
(B) त्रिभुवन कल्ब
(C) गणेश कल्ब
(D) पारसी कल्ब
(D) पारसी कल्ब
मध्य प्रदेश में आय के निम्नलिखित साधनों में से कौन सा साधन पंचायतों से संबंधित नहीं है?
(A) पशु पंजीयन
(B) राजस्व वसूली
(C) बाजार शुल्क
(D) प्रकाश कर
(B) राजस्व वसूली
भारतीय आरक्षी सेवा (मध्य प्रदेश सेवा संवर्ग) की प्रथम महिला अधिकारी कौन है?
(A) श्रीमती किरण जैन
(B) श्रीमति सुरेन्द्र दीवान
(C) सुश्री आशा गोपाल
(D) सुश्री अंजू बघेल
(C) सुश्री आशा गोपाल
निम्नलिखित में से प्राचीन गुफाओं वाले पर्यटन का स्थान कौन सा नहीं है?
(A) मांडू
(B) बाघ गुफाएं
(C) उदयगिरि
(D) कंवरा गुफाएं
(A) मांडू
मध्य प्रदेश में अजन्ता के समान गुफाएं कौन सी हैं?
(A) भर्तृहरि गुफाएं
(B) बाघ गुफाएं
(C) कंवरा गुफाएं
(D) जोगीमारा गुफाएं
(B) बाघ गुफाएं
शाहजहां के बड़े लड़के दारा ने अपने भाई औरंगजेब केव साथ लड़ाई में पराजित हो निम्नलिखित में से किस किले में आश्रय लिया था?
(A) रायसेन का किला
(B) ओरछा का किला
(C) धार का किला
(D) गिन्नौरगढ का किला
(C) धार का किला
बांधवगढ का किला कहां है?
(A) इटारसी-भुसावल रेलमार्ग पर
(B) कटनी-बिलासपुर रेलमार्ग पर
(C) झांसी-मानिकपुर रेलमार्ग पर
(D) बीना-कोटा रेलमार्ग पर
(B) कटनी-बिलासपुर रेलमार्ग पर
निम्नलिखित में से जैनियों का तीर्थस्थल कौन सा है?
(A) मुक्तगिरि
(B) सांची
(C) चित्रकूट
(D) अमरकंटक
(A) मुक्तगिरि
महिष्मती नामक प्राचीन तीर्थस्थल अब किस नाम से जाना जाता है?
(A) शिवनगर
(B) महेश्वर
(C) बनिया
(D) राजपुर
(B) महेश्वर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments