
निम्नलिखित में कौन सा जोड़ा बेमेल है?
(A) ज्योतिर्लिंग - अमरकंटक
(B) उदयगिरि की गुफाएं - विदिशा
(C) जहाज महल - मांडव
(D) भर्तृहरि की गुफाएं - उज्जैन
(A) ज्योतिर्लिंग - अमरकंटक
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर में स्थित है। इसके दो खण्डपीठ हैं। एक खण्डपीठ इन्दौर में में है दूसरा कहां स्थित है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) ग्वालियर
(D) सागर
(C) ग्वालियर
प्राकृतिक गैस पर आधारित देश का प्रथम उर्वरक संयंत्र मध्य प्रदेश के विजयपुर नामक स्थान में स्थित है?
(A) सीहोर
(B) राजगढ
(C) गुना
(D) शाजापुर
(C) गुना
8 वीं से 12 वीं शताब्दी के मध्य चंदेलों द्वारा खजुराहो में निर्मित 85 मन्दिरों में से अब कितने मन्दिर बचे हुए हैं?
(A) 13
(B) 16
(C) 22
(D) 29
(C) 22
देश में सफेद शेर मध्य प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते है?
(A) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(B) बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान
(C) कांकेर राष्ट्रीय उद्यान
(D) माधव राष्ट्रीय उद्यान
(B) बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान
निम्न में से कौनसा जोड़ा सुमेलित नहीं है?
(A) देवास-इन्द्रावती
(B) उज्जैन-क्षिप्रा
(C) विदिशा-बेतवा
(D) पंचमढी-तवा
(A) देवास-इन्द्रावती
निम्न में से कौन सा बेमेल है?
(A) राजघाट बांध-बेतवा नदी
(B) गांधी सागर बांध-चम्बल नदी
(C) बारना बांध-नर्मदा नदी
(D) बाण सागर बांध-सोन नदी
(C) बारना बांध-नर्मदा नदी
निम्न में से कौन सा बेमेल है?
(A) कपिलधारा-भानगढ
(B) भेड़ा जलप्रपात-जबलपुर
(C) चचाई जलप्रपात -रीवा
(D) दुग्धधारा-अमरकंटक
(A) कपिलधारा-भानगढ
आवास युक्त झुग्गी मुक्त नामक आवास परियोजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के किस शहर में की गई है?
(A) राजगढ
(B) ग्वालियर
(C) उज्जैन
(D) भोपाल
(D) भोपाल
मध्य प्रदेश के किस स्थान में ग्रामोदय विश्वविद्यालय जो पूरे विश्व में अपने ढंग का प्रथम विश्वविद्यालय है की स्थापना की गई है?
(A) सांची
(B) उज्जैन
(C) चित्रकूट
(D) मांडव
(C) चित्रकूट
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments