
माण्डला किले के चारों ओर किस नदी का घेरा है ?
(A) नर्मदा नदी
(B) चंबल नदी
(C) महानदी
(D) सोन नदी
(A) नर्मदा नदी
भारत के किलों का रत्न मध्य प्रदेश के किस किले को कहा जाता है ?
(A) ग्वालियर किले को
(B) धार के किले को
(C) अजयगढ़ के किले को
(D) रायसेन के किले को
(A) ग्वालियर किले को
बौद्ध कला के उत्कृष्ट नमूने मध्य प्रदेश में कहाँ देखने को मिलते हैं ?
(A) साँची
(B) रतलाम
(C) भोपाल
(D) पंचमढ़ी
(A) साँची
मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग कौन-सा है ?
(A) कपड़ा उद्योग
(B) चीनी उद्योग
(C) लाह उद्योग
(D) लोहा-इस्पात उद्योग
(A) कपड़ा उद्योग
करेंसी छापाखाना कहाँ स्थित है ?
(A) देवास
(B) उज्जैन
(C) ग्वालियर
(D) रतलाम
(A) देवास
मध्य प्रदेश में नोट छापने का कारखाना कहाँ स्थित है ?
(A) भोपाल
(B) रीवा
(C) होशंगाबाद
(D) छतरपुर
(C) होशंगाबाद
निम्नलिखित में से कौन-सा जिला उद्योगों की दृष्टि से सर्वाधिक विकसित है ?
(A) बालाघाट
(B) जबलपुर
(C) रतलाम
(D) राजगढ़
(B) जबलपुर
मध्य प्रदेश का कौन-सा भाग उद्योग-धन्धों की दृष्टि से अधिक विकसित है ?
(A) बघेलखण्ड
(B) पूर्वी पठार
(C) मध्य भाग
(D) बुंदेलखंड
(A) बघेलखण्ड
मध्य प्रदेश में डाक्टर सर्किल का प्रारंभिक मुख्यालय कहाँ था ?
(A) नागपुर
(B) सागर
(C) जबलपुर
(D) भोपाल
(A) नागपुर
मध्य प्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया ?
(A) 30 अप्रैल 1977
(B) 17 फरवरी 1980
(C) 6 अक्टूबर 1983
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) 30 अप्रैल 1977
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments