
मध्य प्रदेश का पिन कोड किस अंक से प्रारंभ होता है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
(C) 4
बुरहानपुर जिला किस जिले से अलग होकर बना है ?
(A) रायसेन
(B) खरगौन
(C) रीवा
(D) इंदौर
(D) इंदौर
मध्य प्रदेश के बड़वानी में किस धर्म के अनुयायियों का तीर्थस्थल बावनगजा स्थित है ?
(A) हिन्दू
(B) मुस्लिम
(C) बौद्ध
(D) जैन
(D) जैन
मध्य प्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया ?
(A) 4 अगस्त 1970
(B) 17 फरवरी 1980
(C) 6 अक्टूबर 1983
(D) 30 अप्रैल 1977
(D) 30 अप्रैल 1977
ध्रुपद संगीत का जन्म मध्य प्रदेश के किस नगर में हुआ ?
(A) मैहर
(B) ग्वालियर
(C) खण्डवा
(D) भोपाल
(B) ग्वालियर
उज्जैन नगर किस नदी के किनारे बसा है ?
(A) क्षिप्रा नदी
(B) ताप्ती नदी
(C) नर्मदा नदी
(D) शिवना नदी
(A) क्षिप्रा नदी
मध्य प्रदेश में सर्वाधिक शासकीय कर्मचारी किस विभाग में है ?
(A) पुलिस
(B) शिक्षा
(C) स्वास्थ्य
(D) विद्युत
(B) शिक्षा
निम्नलिखित में से कौन से स्थान में तापीय विद्युत केंद्र स्थित नहीं है ?
(A) चांदनी
(B) पेंच
(C) अमरकंटक
(D) सतपुड़ा
(B) पेंच
मध्य प्रदेश के सम्पूर्ण वन क्षेत्र के सर्वाधिक भाग में किसके वन पाए जाते हैं ?
(A) सागौन
(B) बबूल
(C) साल
(D) बांस
(A) सागौन
मध्य प्रदेश का एकमात्र स्टॉक एक्सचेंज इंदौर में है इसे किस वर्ष स्थापित किया गया ?
(A) 1937
(B) 1948
(C) 1930
(D) 1954
(C) 1930
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments