
मध्य प्रदेश में जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र कौन सा है ?
(A) मध्य प्रदेश का उत्तरी-पश्चिमी भाग
(B) नर्मदा घाटी
(C) मालवा का पठार
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) मध्य प्रदेश का उत्तरी-पश्चिमी भाग
मध्य प्रदेश के किस जिले में मृदा अपरदन की समस्या सबसे अधिक है ?
(A) जबलपुर
(B) खंडवा
(C) भोपाल
(D) मुरैना
(D) मुरैना
मध्य प्रदेश के वनों में सबसे अधिक पेड़ किसके पाए जाते हैं ?
(A) सागौन
(B) आम
(C) साल
(D) शीशम
(C) साल
रानी लक्ष्मीबाई की समाधि किस नगर में हैं ?
(A) ग्वालियर
(B) शिवपुरी
(C) इंदौर
(D) झाँसी
(A) ग्वालियर
मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र का नाट्य काठी है ?
(A) बघेलखंड
(B) बुन्देलखंड
(C) मालवा
(D) निमाड़
(C) मालवा
मध्य प्रदेश का एकमात्र गांजा उत्पादक जिला कौन सा है ?
(A) मण्डला
(B) खरगौन
(C) बैतूल
(D) खण्डला
(B) खरगौन
मध्य प्रदेश में स्थित खजुराहो के मंदिरों का निर्माणों किस वंश के शासकों ने कराया था ?
(A) चोल
(B) चालुक्य
(C) चंदेल
(D) पल्ल्व
(C) चंदेल
कान्हा-किसली किस वर्ष राष्ट्रिय उद्यान बना था ?
(A) 1953
(B) 1954
(C) 1955
(D) 1956
(C) 1955
मध्य प्रदेश में सिंचाई का सबसे प्रमुख साधन क्या है ?
(A) नलकूप
(B) नहरें
(C) रहट
(D) कुँए
(B) नहरें
मध्य प्रदेश में पर्यटकों का प्रमुख आकर्षक का केंद्र खजुराहो के मंदिर निम्नलिखित में से किस जिले में हैं ?
(A) विदिशा
(B) छतरपुर
(C) रीवा
(D) पन्न्ना
(B) छतरपुर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments