
हाल ही में किस राज्य की सरकार ने जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा की है ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) झारखण्ड
झारखण्ड धाम किस जिले में हैं ?
(A) बोकारो
(B) गिरिडीह
(C) हजारीबाग
(D) दुमका
(B) गिरिडीह
राज्य में किस स्थान पर सूर्य मन्दिर स्थित हैं ?
(A) देवदर
(B) नेतरहाट
(C) बुंडु
(D) ईटखोरी
(C) बुंडु
कृषि में झारखण्ड का सर्वाधिक विकसित क्षेत्र कौन-सा हैं ?
(A) निचली स्वर्णघाटी क्षेत्र
(B) उत्तर-पूर्वी सीमान्त कृषि प्रदेश
(C) हजारीबाग पठार का कृषि प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) उत्तर-पूर्वी सीमान्त कृषि प्रदेश
झारखण्ड का कितना प्रतिशत भाग कृषिकार्य हेतु योग्य हैं ?
(A) 74 %
(B) 67 %
(C) 80 %
(D) 77 %
(D) 77 %
झारखण्ड में सिंचाई के लिए किस संसाधान का प्रयोग सर्वाधिक किया जाता हैं ?
(A) तालाब-झील
(B) नलकूप
(C) नहर
(D) कुआ
(D) कुआ
झारखण्ड के किस क्षेत्र में नलकूप के द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती हैं ?
(A) रांची
(B) पलामू
(C) गोड्डा
(D) लोहरदगा
(D) लोहरदगा
राज्य में कुएं से सिंचाई की जाने वाला क्षेत्र हैं ?
(A) रांची
(B) पलामू
(C) सिंहभूम
(D) गुमला
(D) गुमला
झारखण्ड में लौहे इस्पात के उत्पादन कब शुरु हुआ था ?
(A) 1913
(B) 1917
(C) 1918
(D) 1921
(A) 1913
झारखण्ड में एल्युमिनियम उद्योग की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1935 ई. में
(B) 1937 ई. में
(C) 1942 ई. में
(D) 1940 ई. में
(B) 1937 ई. में
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments