
रिंगिट किस देश की मुद्रा है ?
(A) मलेशिया
(B) फिलीपींस
(C) पाकिस्तान
(D) इण्डोनेशिया
(A) मलेशिया
फ़्रांस की मुद्रा का नाम क्या है ?
(A) यूरो
(B) येन
(C) रुपया
(D) पौण्ड
(A) यूरो
कनाडा की राजधानी कहाँ है ?
(A) ओटावा
(B) बोगोटा
(C) वेलिंग्टन
(D) कैनबरा
(A) ओटावा
जापान की मुद्रा का क्या नाम है ?
(A) डॉलर
(B) युआन
(C) येन
(D) रूबल
(C) येन
लक्षद्वीप की राजधानी कहाँ अवस्थित है ?
(A) कावारती
(B) दमन
(C) पोर्टब्लेयर
(D) सिलवासा
(A) कावारती
निम्न में से कौन-सा वेद कर्मकाण्ड प्रधान है ?
(A) सामवेद
(B) यजुर्वेद
(C) अर्थर्ववेद
(D) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
निम्न में से किसकी खेती हड़प्पावासी करते थे ?
(A) गेहूं
(B) कपास
(C) जौ
(D) ये सभी
(D) ये सभी
हड़प्पाकालीन स्थल लोथन किस नदी के किनारे स्थित था ?
(A) सिंधु
(B) रावी
(C) भोगवां
(D) घग्घर
(C) भोगवां
निम्न में से किस थान के उत्खनन में तांबे की मुहरें प्राप्त हुई थी ?
(A) लोथल
(B) हड़प्पा
(C) कालीबंगा
(D) राखीगढ़ी
(B) हड़प्पा
बिना दुर्ग का एकमात्र सिंधु नगर कौन-सा था ?
(A) कालीबंगा
(B) चन्हूदड़ो
(C) मोहनजोदड़ों
(D) हड़प्पा
(A) कालीबंगा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments