
भारत में योजना आयोग का पदेन चेयरमैन निम्न लिखित में से कौन होता है ?
(A) भारत का वित्त मंत्री
(B) भारत का प्रधानमंत्री
(C) भारत का राष्ट्रपति
(D) भारत का उपप्रधानमंत्री
(B) भारत का प्रधानमंत्री
स्वतंत्र भारत का पहला नियोजित हिल सिटी लवासा कहाँ पर निर्माणाधीन है ?
(A) उत्तराखण्ड
(B) कर्नाटक
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
(D) महाराष्ट्र
वर्तमान समय में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक हिस्सेदार है ?
(A) यू. एस. ए.
(B) रूस
(C) ब्रिटेन
(D) आस्ट्रेलिया
(A) यू. एस. ए.
भारत में प्रथम खुला विश्वविद्यालय कब प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1980 में
(B) 1982 में
(C) 1984 में
(D) 1985 में
(B) 1982 में
भारत में परमाणु ऊर्जा के विकास में सबसे अधिक योगदान किया था ?
(A) जगदीश चन्द्र बसु ने
(B) होमी भाभा ने
(C) सी.बी. रमन ने
(D) मेघनाथ साहा ने
(B) होमी भाभा ने
भारत का प्रथम परमाणु बिजलीघर निम्नलिखित में से कौनसा है ?
(A) राणा प्रताप सागर
(B) तारापुर
(C) नरौरा
(D) कलपक्कम
(B) तारापुर
भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ?
(A) 1950 में
(B) 1958 में
(C) 1952 में
(D) 1962 में
(C) 1952 में
भारत में सर्वाधिक निर्यात होने वाली सब्जी है ?
(A) आलू
(B) भिन्डी
(C) प्याज
(D) मिर्च
(C) प्याज
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा बिहार में जिस वर्ष में स्थापित हुआ वह है ?
(A) 1905
(B) 1948
(C) 1965
(D) 1980
(A) 1905
भारतीय खाद्य निगम का स्थापना वर्ष है ?
(A) 1968
(B) 1965
(C) 1969
(D) 1960
(B) 1965
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments