
निम्नलिखित में से कौन सा देश का पहला कंप्यूटर है?
(A) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(B) टीआईएफआरएसी
(C) भरत कम्प्यूटर
(D) माइक्रो कंप्यूटर
(B) टीआईएफआरएसी
भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन सत्र के पहले राष्ट्रपति कौन थे?
(A) होमी जे भाभा
(B) आशुतोष मुखर्जी
(C) सी.वी रमन
(D) सर जे.सी बोस
(B) आशुतोष मुखर्जी
निम्नलिखित में से कौन भारत का पहला टेस्ट-ट्यूब (परखनली) बच्चा था?
(A) स्वर्ण स्वरूप
(B) दुर्गा अग्रवाल
(C) मेघना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B) दुर्गा अग्रवाल
कार्यालय में मरने वाले पहले मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) श्री कृष्ण सिंह
(B) सी एन.अन्नदुराई
(C) गोविंद बल्लभ पंत
(D) मोहम्मद यूनुस
(B) सी एन.अन्नदुराई
मालदीव में पानी के नीचे किस पहली भारतीय फिल्म की शूटिंग की गयी थी?
(A) आलम आरा
(B) ओन्दु मटिना कैथे
(C) राजा हरिश्चंद्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B) ओन्दु मटिना कैथे
निम्नलिखित भारतीयों में से किसने मोटर साइकिल पर विश्वभ्रमण किया था?
(A) कर्नल जतिंदर कुमार बजाज
(B) शिबनाथ मजुमदार
(C) जगन्नाथन श्रीनिवासरघवन
(D) भारद्वाज दयाला
(D) भारद्वाज दयाला
प्रथम भारतीय जिसे मिस्टर यूनिवर्स से सम्मानित किया गया था?
(A) आर्यन वैद
(B) रोहित खाडवाल
(C) एच एच एस यदु
(D) मनोहर एईच
(D) मनोहर एईच
भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन है ?
(A) स्टाफ का संयुक्त अध्यक्ष
(B) सेना स्टाफ का मुखिया
(C) भारत का राष्ट्रपति
(D) भारत का राष्ट्रपति
(D) भारत का राष्ट्रपति
नीचे दिये गए निम्नलिखित जोड़ों में से कौन-सा जोड़ा गलत है?
(A) कारनेलिया सोराबजी - प्रथम महिला खिलाड़ी
(B) सुचेता कृपलानी - प्रथम महिला मुख्यमंत्री
(C) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल - हिन्दी गद्य के प्रथम लेखक
(D) श्रीमती सरोजनी नायडू - प्रथम महिला राज्यपाल
(A) कारनेलिया सोराबजी - प्रथम महिला खिलाड़ी
व्यास नदी के उद्गम स्थान का नाम क्या है ?
(A) पार्वती
(B) पिज
(C) गाजा
(D) व्यास कुंड
(D) व्यास कुंड
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments