
हरिश्चंद्र 1944 को प्रोड्यूस किसने किया?
(A) एस एस वसन
(B) ए वी मैयिप्पन
(C) एल वी प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) ए वी मैयिप्पन
भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है?
(A) मीनाक्षी मंदिर
(B) रंगनाथस्वामी मंदिर
(C) तिरुपति बालाजी मंदिर
(D) अंकोरवाट मंदिर
(B) रंगनाथस्वामी मंदिर
निम्नलिखित में किस राजा ने लाहौर की मोती मस्जिद को रत्न भंडार में बदल दिया गया?
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) महाराजा रणजीत सिंह
(D) फर्रुखसियर
(C) महाराजा रणजीत सिंह
पाकिस्तान में एकमात्र स्वामीनारायण मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) इस्लामाबाद
(B) कराची
(C) पेशावर
(D) लाहौर
(B) कराची
कर्नाटक के प्रसंग में हलेगन्नड क्या है?
(A) एक पुस्तक
(B) एक प्रथा
(C) एक कला
(D) एक भाषा
(D) एक भाषा
अग्नि मंदिर किस धर्म का पूजा स्थल है?
(A) बौद्ध
(B) पारसी
(C) हिंदू
(D) जैन
(B) पारसी
बागेश्वरी कमर किस वाद्य यंत्र की पहली और एकमात्र (संभावित) महिला वादक हैं?
(A) ढोलक
(B) सितार
(C) शहनाई
(D) तबला
(C) शहनाई
मथुरा के कला स्कूल में किसका प्रयोग किया गया था?
(A) लाल बलुआ पत्थर
(B) संगमरमर
(C) स्लेट
(D) ग्रेफाइट
(A) लाल बलुआ पत्थर
भारतीय कथाओं के अनुसार धूम्रवर्ण किसका अवतार हैं?
(A) शिव
(B) विष्णु
(C) गणेश
(D) इंद्र
(C) गणेश
निम्नलिखित में किसकी स्थापना आज़ाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद ने की?
(A) सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र
(B) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद
(C) ललित कला अकादमी
(D) साहित्य अकादमी
(B) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments