
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कितने प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 8
(D) 8
भारत की सर्वाधिक महत्पूर्ण मिट्टी कौन-सी है ?
(A) काली
(B) लाल
(C) लैटेराइट
(D) जलोढ़
(D) जलोढ़
भारत की सर्वाधिक क्षेत्र पर किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है ?
(A) लाल
(B) लैटेराइट
(C) जलोढ़
(D) काली
(C) जलोढ़
भारत के समस्त स्थल भाग का कितना प्रतिशत जलोढ़ मिट्टी से ढँका है ?
(A) 21 %
(B) 22 %
(C) 24 %
(D) 27 %
(C) 24 %
भारत में सिंचाई का सबसे प्रमुख साधन है ?
(A) नहरें
(B) तालाब
(C) कुँए
(D) नलकूप और कुँए
(D) नलकूप और कुँए
भारत के किस भाग में तालाब का सिंचाई के साधन के रूप में सर्वाधिक प्रयोग होता है ?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) दक्षिणी
(D) उत्तरी
(C) दक्षिणी
भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य है ?
(A) आ. प्र.
(B) उत्तर-प्रदेश
(C) प. बंगाल
(D) पंजाब
(C) प. बंगाल
भारत में नहर द्वारा सिंचाई में कौन-सा राज्य अग्रणी है ?
(A) तमिलनाडु
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
(B) पंजाब
रेगुड़ मिट्टी सबसे ज्यादा है ?
(A) कर्नाटक में
(B) महाराष्ट्र में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) देहरादून में
(B) महाराष्ट्र में
भारत में काली कपासी मिट्टी को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) तराई
(B) रेगुड़
(C) बांगर
(D) खादर
(B) रेगुड़
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments