
निम्नलिखित में वह अंतिम बौद्ध राजा कौन था जो संस्कृत का महान विद्वान और लेखक था ?
(A) अशोक
(B) हर्षवर्धन
(C) कनिष्क
(D) बिम्बिसार
(B) हर्षवर्धन
हवामहल कहाँ अवस्थित है ?
(A) बंगलौर
(B) जयपुर
(C) दिल्ली
(D) छत्तीसगढ़
(B) जयपुर
बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है ?
(A) आगरा
(B) इलाहाबाद
(C) पटना
(D) लखनऊ
(D) लखनऊ
निम्नलिखित में से कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है ?
(A) आर्यभट्ट
(B) लल्ल
(C) भास्कर
(D) ब्रह्यगुप्त
(C) भास्कर
निम्नलिखित में से कौन सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है ?
(A) सितार
(B) वीणा
(C) सरोद
(D) तबला
(B) वीणा
गोविंद महल जो हिन्दू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है स्थित है ?
(A) दतिया में
(B) ग्वालियर में
(C) ओरछा में
(D) खजुराहो में
(A) दतिया में
टीपू सुल्तान की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
(A) कुर्ग में
(B) वांडीवाश में
(C) श्रीरंगपट्टनम में
(D) मैसूर में
(C) श्रीरंगपट्टनम में
सबसे अधिक निर्णायक युद्ध जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित कर दिया था ?
(A) बक्सर का युद्ध
(B) पानीपत का तीसरा युद्ध
(C) प्लासी का युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) बक्सर का युद्ध
विजय स्तंभ कहाँ स्थित है ?
(A) झाँसी
(B) सीकरी
(C) चित्तौड़गढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) चित्तौड़गढ़
निम्नलिखित में से भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाला कौन था ?
(A) अफगान
(B) अरब
(C) मंगोल
(D) तुर्क
(B) अरब
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments