
मुख्यतः किसके प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन हुआ ?
(A) ब्रिटिश
(B) महर्षि कर्वे
(C) धर्म प्रचारक
(D) राजा राममोहन राय
(D) राजा राममोहन राय
आर्य समाज किसके विरुद्ध है ?
(A) इस्लाम
(B) धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा
(C) हिन्दुत्व
(D) ईश्वर के अस्तित्व
(B) धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा
युवा बंगाल आन्दोलन के नेता कौन थे ?
(A) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(B) हेनरी विवियन डेरोजियो
(C) राजा राममोहन राय
(D) डेविड हेयर
(B) हेनरी विवियन डेरोजियो
किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत के बाहर हुई थी ?
(A) दयानंद सरस्वती
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) ज्योतिबा फूले
(D) राजा राममोहन राय
(D) राजा राममोहन राय
वहाबी आंदोलन का मुख्य केन्द्र था ?
(A) लखनऊ
(B) पटना
(C) तमिलनाडु
(D) मुंबई
(B) पटना
भारत में दास प्रथा कब अवैध घोषित किया गया ?
(A) 1843 में
(B) 1853 में
(C) 1863 में
(D) 1873 में
(A) 1843 में
किसे आधुनिक भारत का जनक कहते हैं ?
(A) भगत सिंह
(B) महात्मा गाँधी
(C) राजा राममोहन राय
(D) रामकृष्ण परमहंस
(C) राजा राममोहन राय
कूका आंदोलन को किसने संगठित किया ?
(A) गुरु रामदास गुरु नानक
(B) गुरु राम सिंह
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) गुरु राम सिंह
वेदों की ओर लौटो - यह नारा किसने दिया था ?
(A) ए. ओ. ह्यूम
(B) आर. पास दत्त
(C) माइकेल मधुसूदन दत्त
(D) एनी बेसेंट
(D) एनी बेसेंट
निम्नलिखित में से कौन फरायजी विद्रोह का नेता था ?
(A) दादू मियां
(B) शमशेर गाजी
(C) आगा मुहम्मद रजा
(D) वजीर अली
(A) दादू मियां
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments