
183. आगरा नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) सिंकंदर लोदी
(C) फिरोज तुगलक
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) सिंकंदर लोदी
184. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था ?
(A) इब्राहिम लोदी
(B) दौलत खाँ लोदी
(C) सिकंदर लोदी
(D) बहलोल लोदी
(A) इब्राहिम लोदी
185. विजयनगर साम्राज्य की स्थपना कब हुई थी ?
(A) 16 वीं सदी
(B) 15 वीं सदी
(C) 14 वीं सदी
(D) 13 वीं सदी
(C) 14 वीं सदी
186. बहमनी राजाओं की राजधानी थी ?
(A) बीजापुर
(B) गुलबर्गा
(C) रायचूर
(D) बेलगाम
(B) गुलबर्गा
187. कृष्णदेव राय ने निम्नलिखित में से किसके साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखे थे ?
(A) फ्रेंच
(B) ब्रिटिश
(C) पुर्तगाली
(D) डच
(C) पुर्तगाली
188. किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा लिखी ?
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खल्जी
(C) फिरोज तुगलक
(D) मुहम्मद -बिन -तुगलक
(C) फिरोज तुगलक
189. लोदी वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली सुल्तान था ?
(A) सिकंदर लोदी
(B) बहलोल लोदी
(C) इब्राहिम लोदी
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) सिकंदर लोदी
190. रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था ?
(A) तुर्की का
(B) मंगोलों का
(C) अरबों का
(D) अफगानों का
(A) तुर्की का
191. किसने भूमि मापने का पैमाना गज्ज-ए-सिकन्दरी का प्रचलन किया ?
(A) सिकंदर महान
(B) सिकंदर लोदी
(C) सिकंदरशाह सूर
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) सिकंदर लोदी
192. नहर निर्माण करनेवाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान था ?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) बलबन
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) गयासुद्दीन तुगलक
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments