
पर्यावरण में संधि है?
(A) यण
(B) दीर्घ
(C) अयादी
(D) वर्धि
(A) यण
`सन्मार्ग` का संधि रूप होगा?
(A) सत+आर्ग
(B) सत्य+मार्ग
(C) सन्त+मार्ग
(D) सत+मार्ग
(D) सत+मार्ग
रामायण का संधि रूप होगा?
(A) राम+यन
(B) राम+आयन
(C) रमा+आयन
(D) राम+अयन
(B) राम+आयन
खड़ी बोली किस हिंदी की बोली है?
(A) बिहारी हिंदी
(B) पश्चिमी हिंदी
(C) पहाड़ी हिंदी
(D) पूर्वी हिंदी
(B) पश्चिमी हिंदी
रमेश ने कहा की में नेहा के गाल पर तम्माचा मारुंगा `इस वाक्य में कर्ता है?
(A) तमाचा
(B) नेहा
(C) रमेश
(D) गाल
(C) रमेश
उसने पढ़ा था | इस वाक्य में काल है?
(A) वर्तमानकाल
(B) भूतकाल
(C) आदुनिक्काल
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) भूतकाल
राम धीरे धीरे पढता है इस वाक्य में `धीर धीरे`शब्द है?
(A) विशेष्ण
(B) किर्या-विशेष्ण
(C) अव्यय
(D) सर्वनाम
(B) किर्या-विशेष्ण
निम्नलिखित में से कोन `विशेष्ण` का भेद नही है?
(A) परिणामवाचक
(B) गुणवाचक
(C) पुरुषवाचक
(D) सार्वनामिक
(C) पुरुषवाचक
उसका कोट पुराना था | वाक्य में `पुराना `है?
(A) भाववाचक संज्ञा
(B) विशेषण
(C) सम्प्रदान
(D) अधिकरण
(B) विशेषण
में यह काम अपने आप ही कर लूंगा| इस वाक्य में `आप` है?
(A) निश्चयवाचक सर्वनाम
(B) पुरुषवाचक सर्वनाम
(C) निजवाचक सर्वनाम
(D) अनिश्चियवाचक सर्वनाम
(C) निजवाचक सर्वनाम
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments