
नवल सुन्दर श्याम शरीर में कौन-सा अलंकार है ?
(A) उपमा
(B) अतिशयोक्ति
(C) उल्लेख
(D) रूपक
(C) उल्लेख
संदेसनि मधुवन-कूप भरे में कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) अतिशयोक्ति
(C) अन्योक्ति
(D) वक्रोक्ति
(B) अतिशयोक्ति
वीर या आल्हा किस जाति का छंद है ?
(A) मात्रिक
(B) मुक्त
(C) वर्णिक
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) वर्णिक
बीभत्स रस का स्थायी भाव है
(A) भय
(B) घृणा
(C) शोक
(D) निर्वेद
(B) घृणा
क्रोध किस रस का स्थायी भाव है ?
(A) भयानक
(B) वीर
(C) बीभत्स
(D) रौद्र
(D) रौद्र
रस कितने प्रकार के होते है ?
(A) 3
(B) 9
(C) 8
(D) 7
(B) 9
हिन्दी साहित्य का नौवाँ रस कौन-सा है ?
(A) वत्सल
(B) करुण
(C) भक्ति
(D) शांत
(D) शांत
शृंगार रस का स्थायी भाव क्या है ?
(A) शोक
(B) रति
(C) उत्साह
(D) हास
(B) रति
तन पर नहीं लत्ता पान खाए अलबत्ता का अर्थ है ?
(A) एक साथ दो लाभ होना
(B) बुरी आदत का शिकार
(C) झूठा दिखावा करना
(D) बहुत गरीब होना
(C) झूठा दिखावा करना
कोयले की दलाली में मुँह काला का अर्थ है ?
(A) झूठ बोलना
(B) व्यापार में घाटा होना
(C) कोयले का व्यापार करना
(D) बुरे काम से बुराई मिलना
(D) बुरे काम से बुराई मिलना
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments