
पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा ?
(A) पति-पत्नी
(B) दम्पती
(C) युगल
(D) युग्म
(B) दम्पती
कार्य को नए ढंग से करने की पद्धति ?
(A) पारस्परिक
(B) नवागतरूप
(C) आधुनिकीकरण
(D) नवीनीकरण
(D) नवीनीकरण
जंगल में लगने वाली आग ?
(A) दावानल
(B) कामानल
(C) बड़वानल
(D) जठरानल
(A) दावानल
प्रश्नादि के उत्तर की अपेक्षा करने वाला ?
(A) उत्तरायणी
(B) उत्तरापेक्षी
(C) उत्तरीय
(D) उत्तराधिकारी
(B) उत्तरापेक्षी
ज्येष्ठ का विलोम शब्द है ?
(A) पूर्व
(B) अगज
(C) कनिष्ठ
(D) भूत
(C) कनिष्ठ
गमन का विलोम शब्द है ?
(A) चढ़ना
(B) जाना
(C) उतरना
(D) आगमन
(D) आगमन
अवनि का विलोम शब्द है ?
(A) आसमान
(B) गमन
(C) अम्बर
(D) आकाश
(C) अम्बर
हेय का विलोम शब्द है ?
(A) हार
(B) हास्य
(C) ग्राह्य
(D) ग्राम्य
(C) ग्राह्य
श्रीगणेश का विलोम शब्द है ?
(A) विनाश
(B) इतिश्री
(C) श्रीराधा
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) इतिश्री
अथ का विलोम शब्द है ?
(A) अंत
(B) अध
(C) अर्थ
(D) इति
(D) इति
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments