
तवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?
(A) मूर्धा
(B) दन्त
(C) ओष्ठ
(D) कण्ठ
(B) दन्त
पवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) मूर्धा
(C) ओष्ठ
चवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
(A) तालु
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) तालु
वर्णों के समूह को क्या कहते हैं ?
(A) समूह शब्द
(B) संयुक्त शब्द
(C) वर्णमाला
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) वर्णमाला
क्ष् त्र और ज्ञ ये तीनों कौन-सा व्यंजन है ?
(A) संयुक्त व्यंजन
(B) उष्म व्यंजन
(C) तवर्गीय व्यंजन
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) संयुक्त व्यंजन
पुस्तक कौन-सा शब्द है ?
(A) तद्भव
(B) तत्सम
(C) देशज
(D) विदेशज
(B) तत्सम
आग कौन-सा शब्द है ?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
(B) तद्भव
पृथ्वी कौन-सा शब्द है ?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) तत्सम
टेबुल कौन-सा शब्द है ?
(A) देशज
(B) तद्भव
(C) विदेशज
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) विदेशज
नाक कौन-सा शब्द है ?
(A) योगिक
(B) रूढ़
(C) योगरूढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) रूढ़
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments