पूर्वी पंजाब सरकार का मुख्यालय शिमला में कब तक था ?
(A) 1955 तक
(B) 1965 तक
(C) 1957 तक
(D) 1966 तक
(D) 1966 तक
प्रदेश में मंडी के साथ किस अन्य रियासत को मिलाकर मंडी जिला बनाया गया था ?
(A) चम्बा
(B) बिलासपुर
(C) सुकेत
(D) महासू
(C) सुकेत
हिमालय प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक शहर निम्न में कौन-सा है ?
(A) बद्दी
(B) नांगल
(C) शिमला
(D) सोलन
(A) बद्दी
हिमाचल प्रदेश में नमक की खाने कहाँ पर स्थित हैं ?
(A) बीड़
(B) गम्मा एवं द्रंग
(C) घुमारवीं
(D) पांगी
(B) गम्मा एवं द्रंग
हिमाचल प्रदेश में लघु उद्योग की सर्वाधिक इकाइयां किस जिले में स्थित हैं ?
(A) शिमला
(B) कांगड़ा
(C) हमीपुर
(D) सोलन
(B) कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश में सीमेंट उत्पादन के कितने प्लांट हैं ?
(A) पांच
(B) छह
(C) नौ
(D) सात
(B) छह
हिमाचल प्रदेश के निम्न में से किस जिले का सर्वाधिक विकास हुआ है ?
(A) सोलन
(B) शिमला
(C) कांगड़ा
(D) बिलासपुर
(A) सोलन
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का खनियारा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) जिप्सम
(B) स्लेट
(C) लौह-अयस्क
(D) ताम्बा
(B) स्लेट
बिलासपुर जिले के निम्न में से किस स्थान पर ए. सी. सी. सीमेंट प्लांट स्थित है ?
(A) बरमाणा
(B) भरारी
(C) गेहड़वीं
(D) कहलूर
(A) बरमाणा
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में किस स्थान पर निजी क्षेत्र में 50 टन का वनस्पति घी प्लांट स्थापित है ?
(A) अर्की
(B) नालागढ़
(C) परवाणु
(D) सोलन
(B) नालागढ़
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments