बिलासपुर रियासत का अंतिम शासक निम्न में से कौन था ?
(A) अमर चंद
(B) हीरा चंद
(C) विजय चंद
(D) आनंद चंद
(D) आनंद चंद
कांगड़ा का निम्न में से वह शासक जो अपनी क्रूरता के बावजूद जनता में लोकप्रिय था ?
(A) लक्ष्मीचंद
(B) संसारचंद
(C) घमंडचंद
(D) हरिचंद
(C) घमंडचंद
नाहन नगर की नीवं किस शासक ने रखी थी ?
(A) राजेंद्र प्रकाश
(B) शुभ प्रकाश
(C) कर्म प्रकाश
(D) कीर्ति प्रकाश
(C) कर्म प्रकाश
निम्न में से किस राज्य के संस्थापक के ब्राह्मण होने का आभास मिलता है ?
(A) सिरमौर
(B) भंगहाल
(C) कुल्लू
(D) कांगड़ा
(B) भंगहाल
कालसी नेरी तथा राजबन निम्न में से किस रियासत/राज्य की राजधानी रही है ?
(A) सिरमौर
(B) बिलासपुर
(C) ऊना
(D) मंडी
(D) मंडी
महाराजा रणजीत सिंह ने निम्न में से किसे पहाड़ी राज्यों का नाजिम नियुक्त किया था ?
(A) सरदार गुरुबख्श सिंह
(B) साहिब सिंह शेखों
(C) देसा सिंह मजीठिया
(D) चंदन सिंह
(C) देसा सिंह मजीठिया
निम्न में से किस शासक ने 1527 ई. में मंडी शहर की स्थापना की थी ?
(A) ललित सेन
(B) रूप सेन
(C) अजबर सेन
(D) ईश्वर सेन
(C) अजबर सेन
बिलासपुर रियासत का भाग रही बेजा रियासत वर्तमान में हिमालय प्रदेश के किस जिले का हिस्सा है ?
(A) सोलन
(B) शिमला
(C) हमीरपुर
(D) सिरमौर
(A) सोलन
सिरमौर का प्राचीन नाम निम्न में से क्या था ?
(A) सिनकोना
(B) सुलोकिना
(C) सुलोचना
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) सुलोकिना
देलथ रियासत की स्थापन किसने की थी ?
(A) कर्म दास
(B) महेंद्र सिंह
(C) सरजीत
(D) पृथ्वी सिंह
(D) पृथ्वी सिंह
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments