निम्न में किसे प्राचीनकाल में धरगिरी नाम से जाना जाता था ?
(A) धर्मशाला
(B) मंडी
(C) नूरपुर
(D) बिलासपुर
(C) नूरपुर
निम्न में से कौन-सा हिमालय प्रदेश का सबसे प्राचीन राज्य है ?
(A) सुशर्माचंद
(B) संसारचंद
(C) हरिचंद
(D) हमीरचंद
(A) सुशर्माचंद
हरिचंद ने गुलेर राज्य की स्थापन किस वर्ष की थी ?
(A) 1505 में
(B) 1605 में
(C) 1705 में
(D) 1405 में
(D) 1405 में
कांगड़ा किले का निर्माण निम्न में से किसने करवाया था ?
(A) संसारचन्द
(B) सुशर्माचंद
(C) भक्तमाल
(D) उम्मेदसिंह
(B) सुशर्माचंद
वीरसेन को निम्न में से किस राज्य का संस्थापक माना जाता है ?
(A) सुकेत
(B) मंडी
(C) कांगड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) सुकेत
चंबा नगर का संस्थापक निम्न में से कौन था ?
(A) पृथ्वी सिंह
(B) मुशन वर्मन
(C) मेरु वर्मन
(D) साहिल वर्मन
(A) पृथ्वी सिंह
निम्न में से किस स्थान पर मंडी राज्य/रियासत की नींव रखी गई थी ?
(A) पुरानी मंडी
(B) सुकेत
(C) हाट गांव
(D) मंडी
(C) हाट गांव
चंबा की रानी की याद में कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है ?
(A) नैना देवी का मेला
(B) सुही का मेला
(C) लवी का मेला
(D) रिवालसर का मेला
(B) सुही का मेला
निम्न में से कौन-सा हिमाचल प्रदेश का सबसे प्राचीन प्रांतीय राज्य है ?
(A) कुतूल
(B) माण्डू
(C) त्रिगर्त
(D) हिन्दूर
(C) त्रिगर्त
वजीर मेहता प्रेमचंद का संबंध किस रियासत से था ?
(A) सिरमौर
(B) कांगड़ा
(C) सुकेत
(D) जुब्बल
(A) सिरमौर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments