हरियाणा में नीलोखेड़ी के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस स्थान पर पोल्ट्री का प्रशिक्षण दिया जाता है?
(A) करनाल
(B) कैथल
(C) हिसार
(D) अम्बाला
(A) करनाल
जिला भिवानी में सघन पशु विकास परियोजना कब आरम्भ की गई थी?
(A) वर्ष 1972 में
(B) वर्ष 1966 में
(C) वर्ष 1970 में
(D) वर्ष 1978 में
(A) वर्ष 1972 में
जिला भिवानी में पशु रोगों के निदान हेतु जिला ग्रामीण विकास निकाय द्वारा पशु रोग निदान प्रयोगशाला की स्थापना कब की गई?
(A) 1978 में
(B) 1980 में
(C) 1984 में
(D) 1990 में
(A) 1978 में
जिला अम्बाला में एच० एम० टी० फैक्टरी कहाँ पर स्थित है?
(A) कालका
(B) मोरनी
(C) नारायणगढ
(D) पिंजौर
(D) पिंजौर
वर्ष 1975 में जिला सिरसा के गठन के समय लघु औद्योगिक इकाइयों की संख्या कितनी थी?
(A) 355
(B) 395
(C) 445
(D) 483
(D) 483
हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में कैप्टिव विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई है?
(A) रोहतक जिले में
(B) करनाल जिले में
(C) हिसार जिले में
(D) पानीपत जिले में
(D) पानीपत जिले में
जिला पानीपत के बहौली क्षेत्र में कौन सा कारखाना स्थापित किया गया है?
(A) तेल शोधक कारखाना
(B) कपड़े बनाने का कारखाना
(C) कृषि यन्त्र बनाने का कारखाना
(D) हवाई चप्पल बनाने का कारखाना
(A) तेल शोधक कारखाना
जिला महेन्द्रगढ का किस चीज के उत्पादन में हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान है?
(A) सरसों के उत्पादन में
(B) बर्तनों के उत्पादन में
(C) साइकिलों के उत्पादन में
(D) चावल के उत्पादन में
(A) सरसों के उत्पादन में
यमुनानगर की टिम्बर मार्किट (मण्डी) वर्ष 1947 से पूर्व किस नाम से प्रसिद्ध था?
(A) सादापुर मण्डी
(B) यमुनापुर मण्डी
(C) यमुनानगर मण्डी
(D) अब्दुल्लापुर मण्डी
(D) अब्दुल्लापुर मण्डी
जिला सोनीपत का एटलस साइकिल उद्योग विश्व के कितने प्रमुख साइकिल निर्माण प्रतिष्ठानों मे सॆ एक है?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) सात
(D) नौ
(A) तीन
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments