प्रसिद्ध वीवीपुर व नजफगढ नामक झीलें हरियाणा के किस प्राकृतिक क्षेत्र में स्थित हैं?
(A) शिवालिक का पहाड़ी क्षेत्र
(B) रेतीला क्षेत्र
(C) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी क्षेत्र
(D) मैदानी क्षेत्र
(D) मैदानी क्षेत्र
निम्नलिखित प्रदेशों में से कौन सा प्रदेश क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा से बड़ा नहीं है?
(A) बिहार
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) मेघालय
(D) मेघालय
हरियाणा में वर्ष 2014-15 में उर्वरकों का प्रयोग प्रति हेक्टेयर कितना हो गया है?
(A) 250 किग्रा
(B) 150 किग्रा
(C) 204 किग्रा
(D) 300 किग्रा
(C) 204 किग्रा
हरियाणा में किस जिले के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने के लिए विश्व बैंक सहायता से समन्वित जलागम विकास (कान्डी) परियोजना चलाई जा रही है?
(A) जिला यमुनानगर
(B) जिला पंचकूला
(C) जिला अम्बाला
(D) उपरोक्त सभी जिलों में
(D) उपरोक्त सभी जिलों में
प्रदेश में जिला अम्बाला में नहरी सिंचाई सुविधा किस सिंचाई परियोजना के बनने उपलब्ध हुई है?
(A) सेवानी लिफ्ट सिंचाई परियोजना
(B) हथनी कुण्ड बैराज परियोजना
(C) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना
(D) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
(D) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
पश्चिमी यमुना नहर द्वारा हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में सिंचाई की जाती है?
(A) रोहतक
(B) करनाल
(C) सोनीपत
(D) उपरोक्त सभी जिलों में
(D) उपरोक्त सभी जिलों में
महेन्द्रगढ जिले में कृषि की उन्नति के लिए कौन सी सिंचाई परियोजना चलाई गई?
(A) हथनी कुण्ड बैराज परियोजना
(B) पश्चिमि यमुना नहर योजना
(C) जे० एल० एन० सिंचाई परियोजना
(D) लोहारू लिफ्ट सिंचाई परियोजना
(C) जे० एल० एन० सिंचाई परियोजना
हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरूप कलौदा खुर्ल कलां भीखेवाला खरडवाला नेहरा फुलिया कलां आदि गांवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?
(A) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
(B) नखाना की सिंचाई परियोजना
(C) जवाहरलाल नेहरू सिंचाई योजना
(D) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
(B) नखाना की सिंचाई परियोजना
हरियाणा के अहरिवाल क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अन्तर्गत निम्न में कौन सी सिंचाई स्कीम प्रारम्भ की गई है?
(A) स्कीम भाखड़ा नहर सिंचाई स्कीम
(B) स्कीम हथनीकुण्ड बैराज सिंचाई
(C) स्कीम मेवात उठान सिंचाई
(D) रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई
(D) रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई
जिला कुरुक्षेत्र के थानेसर नगर में कुक्कट रोग जांच प्रयोगशाला के भवन का निर्माण कब किया गया?
(A) 1980-81
(B) 1984-85
(C) 1988-89
(D) 1995-96
(C) 1988-89
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments