श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?
(A) 1921 में
(B) 1923 में
(C) 1922 में
(D) 1919 में
(B) 1923 में
हरियाणा राज्य की स्थापना कब हुई?
(A) 26 जनवरी 1966
(B) 5 जून 1966
(C) 1 नवम्बर 1966
(D) 10 नवम्बर 1966
(C) 1 नवम्बर 1966
1995 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?
(A) रोहतक व गुडगांव
(B) पटियाला व हिसार
(C) पानीपत व कैथल
(D) महेन्द्रगढ व जीन्द
(D) महेन्द्रगढ व जीन्द
24मार्च 1967 को हरियाणा के प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री का नाम बताइये ?
(A) राव वीरेन्द्र सिंह
(B) देवीलाल
(C) बंसीलाल
(D) चौधरी भजनलाल
(A) राव वीरेन्द्र सिंह
हरियाणा का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 51 206 वर्ग कि० मी०
(B) 44 212 वर्ग कि० मी०
(C) 49 105 वर्ग कि० मी०
(D) 36 154 वर्ग कि० मी०
(B) 44 212 वर्ग कि० मी०
पूर्वी हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा पर निम्न में से कौन सी नदी बहती है?
(A) सरस्वती नदी
(B) यमुना नदी
(C) घग्घर नदी
(D) गंगा नदी
(B) यमुना नदी
हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
(A) रेतीली मिट्टी
(B) पथरीली मिट्टी
(C) बलुई दोमट मिट्टी
(D) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी
(D) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी
प्रदेश के किस भाग में वर्षा कम होती है?
(A) दक्षिणी-पश्चिमी भाग
(B) उत्तरी-पश्चिमी भाग
(C) दक्षिणी-पूर्वी भाग
(D) उत्तरी-पूर्वी भाग
(A) दक्षिणी-पश्चिमी भाग
प्रदेश में मोरनी की पहाड़ियों पर किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
(A) बलुई दोमट मिट्टी
(B) भूरे रंग की मिट्टी
(C) पथरीली मिट्टी
(D) रेतीली मिट्टी
(C) पथरीली मिट्टी
हरियाणा प्रदेश में वर्षा का वार्षिक औसत कितना है?
(A) 55 से० मी०
(B) 45 से० मी०
(C) 42 से० मी०
(D) 40 से० मी०
(B) 45 से० मी०
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments