हरियाणा के किस इलाके में तीसरी शताब्दी में यैधेयों का बोलबाला था?
(A) अम्बाला के इलाके में
(B) रोहतक के इलाके में
(C) हिसार के इलाके में
(D) पानीपत के इलाके में
(B) रोहतक के इलाके में
समुद्रगुप्त का एक परशु प्रकार का सोने का सिक्का हरियाणा में कहाँ पर मिला है?
(A) रोहाना (हिसार )
(B) मिथाथल (हिसार)
(C) रानिया (सिरसा)
(D) कोसली (रेवाड़ी )
(B) मिथाथल (हिसार)
आमीन जिला कुरुक्षेत्र से प्राप्त दो स्तम्भ किस काल की कला को दर्शाता है?
(A) वर्धनकाल
(B) शुंगकाल
(C) गुप्तकाल
(D) मौर्यकाल
(B) शुंगकाल
हरियाणा में हड़प्पा संस्कृति का एक विराट टीला जीन्द के समीप किस स्थान पर है?
(A) उचाना
(B) राखीगढी
(C) नरवाना
(D) सफीदों
(B) राखीगढी
हरियाणा में हड़प्पा परवर्ती संस्कृति व चित्रित स्लेटी पात्र सभ्यताओं के लोगों के साथ- साथ रहने का सर्वप्रथम प्रमाण कहाँ मिला है?
(A) सिरसा
(B) भगवानपुरा
(C) महेन्द्रगढ
(D) नारनौल
(B) भगवानपुरा
प्रदेश में अस्वच्छ व्यवसाय में लगॆ अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए किस स्थान पर छात्रावास है?
(A) अम्बाला
(B) फरीदाबाद
(C) करनाल
(D) सभी में
(D) सभी में
औद्योगिक कालीन-प्राग्हड़प्पा हड़प्पा परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?
(A) मिर्जापुर
(B) सोसवाल
(C) वणावली
(D) सभी से
(D) सभी से
महाभारत-काल से शताब्दियों पूर्व हुए आर्यवंशी कुरुओं ने इस प्रदेश में किस युग का प्रारम्भ किया था?
(A) लोह-युग
(B) ताम्र-युग
(C) धातु-युग
(D) कृषि-युग
(D) कृषि-युग
प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के किस नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है?
(A) स्थाण्वीश्वर
(B) पानीपत
(C) अम्बाला
(D) रोहतक
(A) स्थाण्वीश्वर
सन 1916 में चौधरी छोटूराम ने रोहतक में किस साप्ताहिक का संपादन शुरू किया था?
(A) जाट गजट
(B) सिख गजट
(C) हिन्दू गजट
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) जाट गजट
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments