राज्य में औषधि वृक्षों को रोपण हेतु वनस्पति वन योजना कब लागू की गई?
(A) 1 नवम्बर 2003
(B) 1 जून 2005
(C) 1 सितम्बर 2005
(D) 1 नवम्बर 2002
(A) 1 नवम्बर 2003
हरियाणा में किस वर्ष सभी पर्यावरण कमेटियों को 30 हजार रुपए की अनुदान राशि देने का निर्णय लिया गया?
(A) वर्ष 1985-86 में
(B) वर्ष 1998-99 में
(C) वर्ष 1991-92 में
(D) वर्ष 1980-81में
(B) वर्ष 1998-99 में
जिला हिसार व करनाल में निम्नलिखित में से कौन सा खनिज पदार्थ उपलब्ध होता है?
(A) अभ्रक
(B) संगमरमर
(C) शोरा
(D) कच्चा लोहा
(C) शोरा
हरियाणा के किस जिले को बासमती चावल के उत्पादन में विश्व प्रसिद्ध होने के कारण धान का कटोरा नाम से जाना जाता है?
(A) कुरुक्षेत्र जिला
(B) करनाल जिला
(C) जीन्द जिला
(D) हिसार जिला
(B) करनाल जिला
हरियाणा को उन्नत किस्म के प्रमाणित बीजों के प्रयोग करने में भारत भर में कौन सा स्थान प्राप्त है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
(A) प्रथम
हरियाणा प्रदेश में निम्नलिखित में से किस साधन द्वारा सिंचाई की जाती है?
(A) कुओं द्वारा
(B) नलकूपों द्वारा
(C) नहरों द्वारा
(D) उपरोक्त सभी के द्वारा
(D) उपरोक्त सभी के द्वारा
हरियाणा के रेतीले भाग में सिंचाई का साधन क्या है?
(A) नलकूप की सहायता से फौव्वारों द्वारा
(B) वर्षा द्वारा
(C) कुओं द्वारा
(D) नहरों द्वारा
(A) नलकूप की सहायता से फौव्वारों द्वारा
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के एच.एल. श्रीवास्तव द्वारा हिसार में किस स्थान पर खुदाई कार्य करवाया था?
(A) अग्रोहा
(B) आदमपुर
(C) फतेहाबाद
(D) उकलाना
(A) अग्रोहा
हरियाणा के किस स्थान से हर्षवर्धन की तांबे की मुद्रा मिली है जिसमें थानेश्वर के पुष्पमूर्ति वंशावली का वृतांत मिलता है?
(A) सिरसा
(B) गुरुग्राम
(C) कैथल
(D) सोनीपत
(D) सोनीपत
जगाधरी के किस शासक की सोने की मुद्रा प्राप्त हुई है?
(A) कुमारगुप्त
(B) पुष्पमित्रशुंग
(C) समुद्रगुप्त
(D) कनिष्क
(C) समुद्रगुप्त
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments