भिवानी में स्थित टैक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा निम्नलिखित में से किन देशों में निर्यात किया जाता है?
(A) इटली में
(B) अरब देशों में
(C) फ्रांस में
(D) उपरोक्त सभी में
(B) अरब देशों में
1943 में जिला भिवानी स्थापित टी० आई० मिल में तैयार माल भारत के अतिरिक्त किस देश में भेजा जाता है?
(A) बेल्जियम
(B) बंग्लादेश
(C) तुर्की
(D) उपरोक्त सभी में
(D) उपरोक्त सभी में
हरियाणा के चरखी दादरी स्थित सीमेंट फैक्टरी के भारत सरकार के उपक्रम भारतीय सीमेंट निगम ने अपने अधिकार में कब लिया था?
(A) 10 जून 1984 को
(B) 5 अप्रैल 1980 को
(C) 23 जून 1981 को
(D) 23 जून 1988 को
(C) 23 जून 1981 को
हरियाणा की सन 1939 में चरखी दादरी स्थित सीमेंट फैक्टरी का निर्माण जर्मन इंजीनियरों के सहयोग से किसके द्वारा किया गया था?
(A) सेठ रामकुमार बिड़ला
(B) सेठ सिंघानिया
(C) सेठ रामकृष्ण डालमिया
(D) सेठ करोड़ीमल
(C) सेठ रामकृष्ण डालमिया
जिला पानीपत में उत्पादित बासमती चावल किस देश में निर्यात किया जाता है?
(A) अरेबियन देशों में
(B) कनाडा
(C) आस्ट्रेलिया
(D) उपरोक्त सभी देशों में
(D) उपरोक्त सभी देशों में
1526-27 में बाबर के आक्रमण के समय तावडू के परगने का शासक कौन था?
(A) जलाल खाँ
(B) हसन खाँ
(C) मोहन सिंह
(D) मंढार फैजल खाँ
(A) जलाल खाँ
बाबर कालीन राजपूत शासक मोहन सिंह मंढार की रियासत हरियाणा में कहाँ पर थी?
(A) तावडू
(B) कैथल के परगने मंढार में
(C) पानीपत
(D) जीन्द
(B) कैथल के परगने मंढार में
तोमर शासकों के शासनकाल में हरियाणा में व्यापार कला और संस्कृति की उन्नति की जानकारी किस ग्रन्थ से मिलती है?
(A) हर्षचरित
(B) तहकीक-ए-हिन्द
(C) यशस्तिलक चम्पू
(D) कादम्बरी
(C) यशस्तिलक चम्पू
सन्1892 के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध जन नेता ने किया था?
(A) लाला लाजपत राय
(B) पं० दीनदयाल शर्मा
(C) लाला मुरलीधर
(D) बालमुकुन्द गुप्त
(A) लाला लाजपत राय
लाला लाजपत राय और सरदार अजीतसिंह को ब्रिटिश सरकार द्वारा गिरफ्तार करके मांडले जेल में कब भेजा गया था?
(A) सन् 1902 में
(B) सन् 1895 में
(C) सन् 1896 में
(D) सन् 1907 में
(D) सन् 1907 में
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments