पानीपत में इब्राहिम लोदी और बाबर के बीच प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था जिसमें इब्राहिम लोदी पराजित होकर मारा गया था ?
(A) 1526
(B) 1527
(C) 1530
(D) 1533
(A) 1526
पानीपत के समीप वह कौन सा स्थान है जहाँ पर सन 1761 ई. में पानीपत का तीसरा युद्ध हुआ था ?
(A) काला अम्ब
(B) बापौली
(C) इसराना
(D) समालखा
(A) काला अम्ब
सलारगंज गेट हरियाणा के किस नगर में स्थित है ?
(A) हिसार
(B) अम्बाला
(C) पानीपत
(D) रोहतक
(C) पानीपत
मुगलकालीन मटिया किला हरियाणा में कहा पर स्थित है ?
(A) होडल
(B) फरीदाबाद
(C) पलवल
(D) बल्लभगढ
(C) पलवल
फरीदाबाद जिले में किस स्थान पर तीन सौ वर्ष पुरानी एक सराय स्थित है ?
(A) जौनपुर
(B) बल्लभगढ़
(C) हथीन
(D) गांव सराय ख्वाजा
(D) गांव सराय ख्वाजा
गऊकर्ण नामक तालाब किस जिले में स्थित है ?
(A) रेवाड़ी जिले में
(B) रोहतक जिले में
(C) सोनीपत जिले में
(D) झज्जर जिले में
(B) रोहतक जिले में
श्रीकृष्ण संग्रहालय हरियाणा में कहाँ पर स्थित है ?
(A) पानीपत में
(B) फरीदाबाद में
(C) कुरुक्षेत्र में
(D) रोहतक में
(C) कुरुक्षेत्र में
राजा नाहर सिंह का किला हरियाणा में कहाँ पर स्थित है ?
(A) महेंद्रगढ़ में
(B) बल्लभगढ़ में
(C) यमुनानगर में
(D) रोहतक में
(B) बल्लभगढ़ में
हरियाणा के जींद नगर को जीतकर गजपत सिंह द्वारा एक विशाल किले का निर्माण कब करवाया गया ?
(A) सन 1725 में
(B) सन 1775 में
(C) सन 1778 में
(D) सन 1995 में
(B) सन 1775 में
गोहाना नामक ऐतिहासिक कस्बा हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) जिला पानीपत
(B) जिला रेवाड़ी
(C) जिला सोनीपत
(D) जिला सिरसा
(C) जिला सोनीपत
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments