हरियाणा प्रदेश के कुल कितने खण्ड है ?
(A) 95
(B) 140
(C) 115
(D) 130
(B) 140
हरियाणा को कुल कितने मंडलों में बांटा गया है ?
(A) 6 डिवीजनों में
(B) 5 डिवीजनों में
(C) 4 डिवीजनों में
(D) 8 डिवीजनों में
(A) 6 डिवीजनों में
हरियाणा का कुल क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी है ?
(A) 38 150
(B) 44 212 वर्ग किमी
(C) 50 210 वर्ग किमी
(D) 52 300 वर्ग किमी
(B) 44 212 वर्ग किमी
हरियाणा के कितने प्रतिशत भू-भाग में वन क्षेत्र है ?
(A) 2.5 %
(B) 3.58 %
(C) 5 %
(D) 8.5 %
(B) 3.58 %
जिला भिवानी में किस स्थान पर ग्रेनाइट नामक पत्थर मिलता है ?
(A) गाँव निगाणाकलां
(B) रिवासा
(C) देल्हेड़ी
(D) उपरोक्त सभी में
(D) उपरोक्त सभी में
हरियाणा प्रदेश के किस जिले में सबसे ज्यादा वन हैं ?
(A) हिसार
(B) जीन्द
(C) रोहतक
(D) यमुनानगर
(D) यमुनानगर
हरियाणा के जीन्द जिले में निम्नलिखित में से कौन से वृक्ष अधिक मात्रा में पाए जाते हैं ?
(A) शीशम
(B) सफेदा
(C) कीकर
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
जिला रोहतक में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज पदार्थ पाया जाता है ?
(A) चूना
(B) अभ्रक
(C) मैंगनीज
(D) तांबा
(A) चूना
हरियाणा में प्रमुख रूप से किस खाद्यान्न की कृषि की जाती है ?
(A) गेहूं
(B) चावल
(C) चना
(D) ये सभी
(D) ये सभी
हरियाणा प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय हिसार में धान पर शोधकार्य कब शुरू किया गया ?
(A) 1966 में
(B) 1970 में
(C) 1974 में
(D) 1989 में
(B) 1970 में
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments