पतंजलि का सम्बन्ध किससे है ?
(A) वैशेषिक दर्शन
(B) न्याय दर्शन
(C) सांख्य दर्शन
(D) योग दर्शन
(D) योग दर्शन
ब्रह्म समाज के संस्थापक है ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(C) रामकृष्ण परमहंश
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) राजा राममोहन राय
1936 के चुनाव में संयुक्त प्रान्त में कौन भारतीय महिला मंत्री बनी?
(A) उमा नेहरू
(B) हंसा मेहता
(C) स्वरूप रानी नेहरू
(D) विजयलक्ष्मी पंडित
(B) हंसा मेहता
निम्नलिखित में से किसने कम से कम दो बार नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया?
(A) विंस्टन चर्चिल
(B) जार्ज चौपाक
(C) ओक्टैवियो पाज
(D) मैडम क्यूरी
(D) मैडम क्यूरी
निम्न में से कौन–सा संगठन कलिंग पुरस्कार प्रदान करता है?
(A) यूनेस्को
(B) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(C) विज्ञज्ञन एवं तकनीकी विभाग
(D) सी. एस. आई. आर.
(A) यूनेस्को
साहित्य क्षेत्र में ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाली प्रथम महिला ?
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) आशापूर्णा देवी
(C) महादेवी वर्मा
(D) अमृता प्रीतम
(B) आशापूर्णा देवी
भारत रत्न अलंकरण सर्वप्रथम किसे प्रदान किया गया?
(A) एस. राधाकृष्णन को
(B) जवाहरलाल नेहरू को
(C) सी. राजगोपालाचारी को
(D) सी. वी. रमन को
(C) सी. राजगोपालाचारी को
मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पहले भारतीय कौन थे?
(A) इंदिरा गांधी
(B) विनोबा भावे
(C) किरन बेदी
(D) टी. एन. शेषन
(B) विनोबा भावे
इसरो द्वारा हाल ही में विकसित सबसे तेज भारतीय सुपरकंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) आकाश
(B) सागा 220
(C) ब्लू जीन
(D) रीकेन
(B) सागा 220
सार्वत्रिक रुधिर प्रदाता है ?
(A) A वर्ग
(B) O वर्ग
(C) AB वर्ग
(D) B वर्ग
(B) O वर्ग
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments