हमारा राष्ट्रीय चिह्न कहाँ से लिया गया है?
(A) साँची के स्तूप से
(B) सारनाथ में स्थित अशोक स्तम्भ से
(C) गया स्थित बौद्धविहार से
(D) सिन्धुघाटी में मिले अवशेष से
(B) सारनाथ में स्थित अशोक स्तम्भ से
होली कब मनाई जाती है ?
(A) फाल्गुन अमावश्या
(B) कार्तिक पूर्णिमा
(C) कार्तिक अमावश्या
(D) फाल्गुन पूर्णिमा
(D) फाल्गुन पूर्णिमा
स्वर्णिम चतुर्भुज का सम्बन्ध है ?
(A) रेल योजना
(B) जल प्रबन्धन
(C) सड़क योजना
(D) इनमे से कोई नहीं
(C) सड़क योजना
निम्नलिखित में से कौन–सा एक महाद्वीप ‘सफेद महाद्वीप कहलाता है?
(A) पूर्वी एशिया
(B) अण्टार्कटिका
(C) यूरोप
(D) उत्तरी अमेरिका
(B) अण्टार्कटिका
कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी कौनसी है ?
(A) बनास नदी
(B) चम्बल नदी
(C) माही नदी
(D) लूनी नदी
(C) माही नदी
निम्नलिखित रोगों में से एक जो पानी के प्रदुषण की वजह से नहीं है ?
(A) हैज़ा
(B) हेपेटाइटिस
(C) टायफायड़
(D) पीलिया
(B) हेपेटाइटिस
निम्न में से किस पौधे में फूल नहीं होते?
(A) कटहल
(B) फर्न
(C) आर्किड
(D) गूलर
(B) फर्न
BCG का टीका नवजात शिशु को कितने दिन के भीतर लगाना चाहिए?
(A) माह
(B) 48 दिन
(C) जन्म के तुरन्त बाद
(D) सात दिन
(D) सात दिन
कत्था बनाने हेतु किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है ?
(A) साल
(B) साजा
(C) बबूल
(D) खैर
(D) खैर
हवाई जहाज के ‘ब्लैक बाक्स’ का क्या रंग होता है ?
(A) काला
(B) नारंगी
(C) बैंगनी
(D) लाल
(B) नारंगी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments