शेरशाह का प्रमुख प्रतिद्वन्द्वी कौन था?
(A) कादिरशाह
(B) हुमायूँ
(C) महमूद
(D) खिज्र खां
(B) हुमायूँ
प्राथमिक चट्टानें निम्न में से किस प्रक्रिया का परिणाम होती हैं?
(A) सम्पीडन
(B) ठोसीकरण
(C) अवसादीकरण
(D) रूपान्तरण
(B) ठोसीकरण
उन यौगिकों को जिनके अणुसूत्र समान होते हैं किन्तु भौतिक गुण भिन्न होते हैं क्या कहा कहाता है?
(A) समभारिक
(B) समस्थानिक
(C) समावयवी
(D) उपरोक्त सभी
(C) समावयवी
निम्न में से कौन सा राज्य भारत-पाकिस्तान की सीमा के पास स्थित है?
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
किस देश की सरकार ने दो दशक में पहली बार वेस्ट बैंक सेटलमेंट को मंजूरी दी है?
(A) भारत
(B) इजराइल
(C) पाकिस्तान
(D) नेपाल
(B) इजराइल
नमामि ब्रह्मपुत्र महोत्सव का उद्घाटन निम्न में से किसने किया?
(A) मनोज तिवारी
(B) मुरली मनोहर जोशी
(C) हृदय नारायण दीक्षित
(D) प्रणब मुखर्जी
(D) प्रणब मुखर्जी
अमेरिकी सीनेट ने नाटो में शामिल करने के लिए किस देश को मंजूरी प्रदान की है?
(A) मोंटेनेग्रो
(B) नेपाल
(C) ईरान
(D) इराक
(A) मोंटेनेग्रो
ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे?
(A) केशवचन्द्र सेन
(B) राजा राममोहन राय
(C) ए.ओ. ह्यूम
(D) सलीम उल्ला
(B) राजा राममोहन राय
आर्य समाज के संस्थापक कौन थे?
(A) राजा राममोहन राय
(B) महावीर स्वामी
(C) अब्दुल लतीफ़
(D) दयानंद सरस्वती
(D) दयानंद सरस्वती
मुस्लिम लीग के संस्थापक कौन थे?
(A) आगा खां
(B) सर सैयद अहमद खां
(C) जिन्ना
(D) अल्ला बख्श
(A) आगा खां
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments