निम्नलिखित में से कौन बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म में पर्याय है ?
(A) अहिंसा
(B) हिंसा
(C) सत्य
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) अहिंसा
दक्षिण भारत से उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन किसने चलाया ?
(A) कबीर
(B) रामानन्द
(C) विवेकानन्द
(D) शंकराचार्य
(B) रामानन्द
किसके शासन काल में राजकीय धर्म इस्लाम समाप्त किया गया था ?
(A) अकबर
(B) शेरशाह
(C) बाबर
(D) शाहजहाँ
(A) अकबर
त्रिपिटक का धार्मिक ग्रन्थ है ?
(A) शैव धर्म
(B) वैष्णव धर्म
(C) बौद्ध धर्म
(D) जैन धर्म
(C) बौद्ध धर्म
बौद्ध धर्म को मानने वालों की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) महाराष्ट्र
ईसामसीह का जन्म स्थल है ?
(A) मक्का
(B) मेसीडोनिया
(C) बेथलेहम
(D) बगदाद
(C) बेथलेहम
अनेकान्तवाद निम्नलिखित में से किसका कोड सिद्धान्त एवं दर्शन है ?
(A) बौद्धमत
(B) वैष्णव मत
(C) जैनमत
(D) सिक्ख मत
(C) जैनमत
प्रभासगिरी जिनका तीर्थस्थल है वे हैं ?
(A) शैव
(B) वैष्णव
(C) बौद्ध
(D) जैन
(D) जैन
उत्तर प्रदेश में बौद्ध एवं जैनियों दोनों की प्रसिद्ध तीर्थस्थली है ?
(A) कुशीनगर
(B) देवीपाटन
(C) कौशाम्बी
(D) सारनाथ
(C) कौशाम्बी
वह स्तूप स्थल जिसका सम्बन्ध भगवान बुद्ध के जीवन की किसी घटना से नहीं रहा है है ?
(A) सारनाथ
(B) साँची
(C) कुशीनारा
(D) बोधगया
(B) साँची
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments