Electronics GK Quiz - 966


डी.सी. आर्मेचर में की जाती है ?
  
    (A) लैप व वेव वाइन्डिंग
    (B) वेव वाइन्डिंग
    (C) लैप वाइन्डिंग
    (D) उपयुक्त सभी

(D) उपयुक्त सभी

डी.सी. मशीन में कम्यूटेटिंग पोल वाइन्डिंग किस प्रकार कनेक्ट की जाती है ?
  
    (A) आर्मेचर वाइन्डिंग के समान्तर में
    (B) शन्ट वाइन्डिंग में समान्तर में
    (C) शन्ट वाइन्डिंग के श्रेणी में
    (D) आर्मेचर वाइन्डिंग की श्रेणी में

(D) आर्मेचर वाइन्डिंग की श्रेणी में

स्विच होल्डर साॅकेट प्लग इत्यादि बनाए जाते हैं ?
  
    (A) एबोनाइट
    (B) बैकेलाइट
    (C) माइका
    (D) माइका नाइट

(B) बैकेलाइट

शुष्क (ड्राईसैल) में पोलेराइजर (ध्रुवक) पदार्थ काम में लेते है ?
  

    (A) जस्ता
    (B) मर्करी
    (C) मैगनीज डाआॅक्साइड
    (D) उपयुक्त सभी

(C) मैगनीज डाआॅक्साइड

चुम्बकीय क्षेत्र की कुल मात्राओं को जाना जाता है ?
  
    (A) चुम्बकीय क्षेत्र के रूप में
    (B) फ्लक्स तन्यता के रूप में
    (C) फ्लक्स के रूप में
    (D) उपयुक्त मे से कोई नहीं

(C) फ्लक्स के रूप में

एक आदर्श में ट्रांसफार्मर में ?
  
    (A) उच्च प्रतिघात तथा शून्य प्रतिरोध होता है
    (B) उच्च प्रतिघात तथा निम्न प्रतिरोध होता है
    (C) उच्च प्रतिघात तथा उच्च प्रतिरोध होता है
    (D) निम्न प्रतिघात एवं उच्च प्रतिरोध होता है

(A) उच्च प्रतिघात तथा शून्य प्रतिरोध होता है

जब आप मेन (Main) स्विच से कुछ दूरी पर कार्य कर रहे हों तब स्विच बोर्ड पर क्या सूचना लगायेंगे ?
  
    (A) मुख्य स्विच को OFF करेंगे व कार्य की चेतावनी लगायेंगे
    (B) मुख्य स्विच के फ्यूज निकालकर रखेंगे व कार्य जारी है सावधान का नोटिस लगायेंगे
    (C) मुख्य स्विच को ON ही रहने देंगे व चेतावनी लगायेंगे
    (D) उपयुक्त मे से कोई नहीं

(B) मुख्य स्विच के फ्यूज निकालकर रखेंगे व कार्य जारी है सावधान का नोटिस लगायेंगे

एक कैपेसिटर द्वारा ग्रहण की गयी ऊर्जा की गणना की जा सकती है ?
  
    (A) वोल्टेज को प्रतिरोध से भाग करके
    (B) उसके वोल्टेज को उसकी धारिता के गुणा करके
    (C) उसके वोल्टेज को उसके प्रतिरोध से गुणा करके
    (D) उपरोक्त सभी

(B) उसके वोल्टेज को उसकी धारिता के गुणा करके

लैड एसिड बैटरी की प्लेट बनी होती है ?
  
    (A) ढलवा-एण्टीमोनीय मिश्र धातु से
    (B) एण्टीमनी-बिस्मथ मिश्र धातु से
    (C) जिंक-ताँबा मिश्र धातु से
    (D) निकल-बिस्मथ मिश्र धातु से

(A) ढलवा-एण्टीमोनीय मिश्र धातु से

कम्यूलेटिव कम्पाउण्ड मोटर में ?
  
    (A) सीरीज फील्ड चुम्बकीय क्षेत्र शण्ट क्षेत्र का विरोध करता है
    (B) शण्ट क्षेत्र का सहयोग सीरीज फील्ड करता है
    (C) दोनों सही
    (D) दोनों गलत

(B) शण्ट क्षेत्र का सहयोग सीरीज फील्ड करता है


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments