Electronics GK Quiz - 962


लैड एसिड बैटरी के पूर्णतः आवेशन के पश्चात धनात्मक तथा ऋणात्मक प्लेट पर सक्रिय पदार्थ होते है ?
  
    (A) लैड सल्फेट तथा लैड पराक्साइड
    (B) लैड सल्फेट तथा लैड
    (C) शुद्ध लैड तथा लैड आक्साइड
    (D) लैड पराक्साइड तथा शुद्ध लैड

(D) लैड पराक्साइड तथा शुद्ध लैड

पदार्थ अपने आयनों में विभक्त हो जाते हैं इसे कहते हैं ?
  
    (A) प्रतिस्थापन
    (B) पोलेराइजेशन
    (C) आयनीकरण
    (D) इलेक्ट्रोलाइसिस

(D) इलेक्ट्रोलाइसिस

निम्नलिखित में से किस पदार्थ का स्थाई सूचक नही बना सकते है ?
  
    (A) स्टेनलैस स्टील
    (B) नर्म लोहा
    (C) कठोर इस्पात
    (D) निकिल को वाल्ट मिश्र धातु

(B) नर्म लोहा

जो ट्रांसफार्मर कम वोल्टेज को अधिक वोल्टेज कर देते हैं कहलाते हैं ?
  

    (A) स्टेप अप
    (B) स्टेप डाउन
    (C) दोनों A व B
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) स्टेप अप

रोटेटिंग मशीनों में प्रेरित e.m.f. ?
  
    (A) वर्किंग फ्लक्स ϕ से 90॰ lag करता है
    (B) वर्किंग फ्लक्स ϕ से 90 lead करता है
    (C) वर्किंग फ्लक्स ϕ की कला में होता है
    (D) वर्किंग फ्लक्स ϕ से 180॰ lag करता है

(A) वर्किंग फ्लक्स ϕ से 90॰ lag करता है

आल्टरनेटर में Damper Winding के प्रयोग से ?
  
    (A) मशीन अधिक संतुलित हो जाती है
    (B) भॅंवर धारा की हाँनिया कम हो जाती है
    (C) हटिंग समाप्त हो जाती है
    (D) आर्मेचर प्रतिक्रिया कम हो जाती है

(C) हटिंग समाप्त हो जाती है

ट्रांसफार्मर क्रोड का पदार्थ है ?
  
    (A) सिलिकाॅन-स्टील
    (B) सिलिकाॅन
    (C) कोबाल्ट
    (D) एल्यूमीनियम

(A) सिलिकाॅन-स्टील

सिन्क्रोनाइजिंग तीन फेज आॅल्टरनेटर की करनी हो तो लैम्प विधि कौनसी अपनानी चाहिए ?
  
    (A) एक डार्क दो ब्राइट लैम्प विधि
    (B) ब्राइट लैम्प विधि
    (C) डार्क लैम्प विधि
    (D) उपयुक्त सभी

(D) उपयुक्त सभी

फील्ड एक्साइटेशन बढाने के लिए रियोस्टेट का जोड़ा जाता है ?
  
    (A) आॅल्टरनेटर के सर्किट में
    (B) सप्लाई के सर्किट में
    (C) शन्ट जनरेटर के फील्ड में
    (D) आर्मेचर के सर्किट में

(A) आॅल्टरनेटर के सर्किट में

शून्य भार पर प्रचलित मोटर में अचानक उत्तेजन समाप्त होने पर ?
  
    (A) मोटर की कुण्डली जल जायेगी
    (B) मोटर रूक जायेगी
    (C) मोटर चलती रहेगी
    (D) मोटर प्रत्यावर्तक की भाँति कार्य करेगी

(B) मोटर रूक जायेगी


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments