Electronics GK Quiz - 949


इन्सुलेटेड कोम्बीनेशन प्लायर के लिए सावधानी रखेंगे कि उसे ?
  
    (A) ऊँचे स्थान से नीचे नहीं फेकेंगे
    (B) समय-समय पर तेल लगायेंगे
    (C) हथोडे के रूप में प्रयोग नहीं करेंगे
    (D) उपयुक्त सभी

(D) उपयुक्त सभी

धनात्मक कक्ष के चारों ओर घूमता है ?
  
    (A) प्रोटाॅन
    (B) अणु
    (C) न्यूट्रान
    (D) इलेक्टाॅन

(D) इलेक्टाॅन

न्यूट्रान होता है ?
  
    (A) आवेशरहित
    (B) ऋणात्मक आवेशयुक्त
    (C) धनात्मक आवेशयुक्त
    (D) उपयुक्त सभी

(B) ऋणात्मक आवेशयुक्त

टयूब स्टार्टर के अन्दर लगता है ?
  

    (A) इलेक्ट्रोलाइटिक कैपेसिटर
    (B) गेंग कैपेसिटर
    (C) माइका कैपेसिटर
    (D) P.F. कैपेसिटर

(D) P.F. कैपेसिटर

कैपेसिटर सिंगल फेज मोटर में लगाया जाता है ?
  
    (A) प्रारम्भिक बाइण्डिंग के सीरीज
    (B) प्रारम्भिक बाइण्डिंग के समान्तर
    (C) A और B दोनों
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) A और B दोनों

लैड एसिड बैटरी का कार्यकाल है ?
  
    (A) एक साल तक
    (B) छः माह का
    (C) दो से पाँच माह तक
    (D) एक व छः माह तक

(C) दो से पाँच माह तक

B.O.T.U का तात्पर्य है ?
  
    (A) ब्यूरो आॅफ ट्रेड यूनिट
    (B) बोर्ड आॅफ तमिलनाडु यूनिवर्सिटी
    (C) बोर्ड आॅफ ट्रेड यूनिट
    (D) बोर्ड आफ टेक्नीकल यूनिवर्सिटी

(C) बोर्ड आॅफ ट्रेड यूनिट

लैड एसिड सैल की धनात्मक (पाॅजिटिव) प्लेट बनी होती है ?
  
    (A) लैंड खीई
    (B) लैड पर-आक्साइड की
    (C) स्पंजी लैड की
    (D) उपयुक्त सभी

(B) लैड पर-आक्साइड की

मर्करी सैलों में इलेक्ट्रोलाइट बना होता है ?
  
    (A) जिंक आॅक्साइड
    (B) पोटेशियम हाइड्राॅक्साइड तथा कापर आॅक्साइड
    (C) पोटेशियम हाइड्राॅक्साइड तथा जिंक आॅक्साइड
    (D) उपयुक्त सभी

(C) पोटेशियम हाइड्राॅक्साइड तथा जिंक आॅक्साइड

एक लौह चुम्बकीय कोर का चुम्बकन व विचुम्बकन किया जाता है। इसमें हिस्टेरिसिस हानि केवल तब होगी जब चक्र ?
  
    (A) प्रत्यावर्ती
    (B) स्पंदित हो
    (C) परिभ्रमण करने वाला हो
    (D) उपयुक्त में से कोई भी होने पर

(D) उपयुक्त में से कोई भी होने पर


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments